MP News:First direct train service from Gwalior to Bengaluru launched The new rail service will be a boon for entire Madhya Pradesh including Gwalior, Guna, Shivpuri, Bhopal

Hindi News| MP news|TODAY| NewsTrack| Gwalior| News|

ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए पहली सीधी ट्रेन सेवा का शुभारंभ

ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, भोपाल सहित पूरे मध्यप्रदेश के लिए वरदान बनेगी नई रेल सेवाग्वालियर।मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दक्षिण भारत के प्रमुख शहर बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन सेवा ग्वालियर–एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस का आज ऐतिहासिक शुभारंभ हुआ। इस ट्रेन को केंद्रीय मंत्रियों, राज्य सरकार के पदाधिकारियों एवं सांसदों की उपस्थिति में ग्वालियर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह नई रेल सेवा ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, भोपाल समेत अनेक जिलों के यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया, वहीं केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह और मंडल रेल प्रबंधक झांसी दीपक कुमार सिन्हा सहित कई विशिष्टजन कार्यक्रम में मौजूद रहे।

ग्वालियर और दक्षिण भारत के बीच बनेगा मजबूत सेतु
इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह ट्रेन सेवा मध्य प्रदेश के हजारों यात्रियों, विशेषकर युवाओं के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, भोपाल जैसे क्षेत्रों से बड़ी संख्या में यात्री रोजगार और शिक्षा के लिए बेंगलुरु की यात्रा करते हैं, जिनके लिए यह ट्रेन सीधा और सस्ता विकल्प प्रदान करेगी।

रेल मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में रेलवे क्षेत्र में ऐतिहासिक निवेश किया गया है। पिछले एक वर्ष में प्रदेश को 24,000 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं। साथ ही, सिंहस्थ कुंभ की तैयारियों के तहत उज्जैन और आसपास के रेलवे स्टेशनों पर प्रयागराज की तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

गौरवशाली इतिहास और भविष्य की प्रगति
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि सिंधिया राजवंश के समय से यह स्टेशन एक प्रमुख केंद्र रहा है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर से बेंगलुरु तक की यह नई रेल सेवा केवल यात्रा का साधन नहीं बल्कि एक आर्थिक अवसर है, जो व्यापार, शिक्षा और रोज़गार के क्षेत्र में नए रास्ते खोलेगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप ग्वालियर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य जारी है। इसके अलावा ग्वालियर को एक्सप्रेसवे और आधुनिक बुनियादी ढांचे से जोड़ा जा रहा है, जिससे यह शहर भविष्य में एक विकसित नगरी के रूप में उभरेगा।

मुख्यमंत्री ने जताया आभार, बताई रणनीतिक महत्ता
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि बेंगलुरु देश का आईटी हब है और मध्य प्रदेश के हजारों युवा वहां कार्यरत हैं। ग्वालियर, गुना, शिवपुरी जैसे क्षेत्रों से इन युवाओं को अब सीधी और सुलभ रेल सेवा उपलब्ध होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सेवा राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास को नई दिशा देगी।

स्थानीय नेतृत्व की भूमिका और समर्थन
विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि यह सेवा ग्वालियर सहित पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने रेल मंत्री सहित सभी अधिकारियों और सहयोगियों का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, अधिकारियों और आमंत्रितों का स्वागत किया तथा इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की सफलता में विभिन्न विभागों और कर्मचारियों के योगदान की सराहना की।


मुख्य विशेषताएं:

  • ट्रेन का नाम: ग्वालियर–एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस
  • मार्ग: ग्वालियर → गुना → शिवपुरी → भोपाल → बेंगलुरु
  • लाभार्थी: हजारों यात्री, छात्र, नौकरीपेशा और व्यापारियों को सीधा लाभ
  • रेल निवेश: 24,000 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाएं मध्य प्रदेश के लिए स्वीकृत
  • सामाजिक-आर्थिक प्रभाव: युवाओं के लिए रोजगार और आवागमन में सुविधा

#GwaliorToBangalore #NewTrainService #IndianRailways #MPDevelopment #AshwiniVaishnaw #JyotiradityaScindia #MohanYadav #RailwayConnectivity #DigitalIndia #MakeInIndia #RailwayInfra


TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form