Agra weather News :Agra received 192% more rain than normal in June, Firozabad received the most and Mathura received the least Monsoon arrived early, relief came from less heat and good rain

 टूडे। न्यूजट्रैक। उत्तर प्रदेश। हिन्दी न्यूज। मौसम। अपडेट।


आगरा में जून में सामान्य से 192% अधिक बारिश, फिरोजाबाद में सबसे अधिक और मथुरा में सबसे कम बारिश
समय से पहले आया मानसून, कम गर्मी और अच्छी बारिश से मिली राहत


बारिश के बाद गली मोहल्लों में जलभराव की स्थिति बन गईं

आगरा।इस बार जून महीने में आगरा समेत पूरे मंडल में मौसम ने चौंकाने वाले आंकड़े दर्ज किए हैं। जहां एक ओर मानसून ने तय समय से पहले ही दस्तक दी, वहीं दूसरी ओर सामान्य औसत से 192 प्रतिशत अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई। शनिवार को हुई झमाझम बारिश ने उमस और गर्मी से जूझ रहे शहरवासियों को बड़ी राहत दी।

ग्वालियर हाईवे स्थित नगला माकरौल पर हाईवे पर जलभराव के कारण तालाब सरीखा नजर आया

मौसम विभाग के अनुसार आगरा में मानसून की सामान्य तिथि 27 जून है, लेकिन इस बार मानसून ने 21 जून को ही शहर में प्रवेश कर लिया था। इससे पहले भी प्री-मानसून की अच्छी बारिश हुई, जिसने वातावरण को काफी नम और सुहावना बना दिया। 1 से 27 जून तक आगरा में 113.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सामान्य औसत सिर्फ 38.8 मिमी है।


मंडल में फिरोजाबाद सबसे आगे

आगरा मंडल के चारों जिलों में सबसे अधिक बारिश फिरोजाबाद में दर्ज की गई, जहां 150.2 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 254 प्रतिशत अधिक है। मैनपुरी में 79.9 मिमी (47.6% अधिक), जबकि मथुरा में मात्र 40.7 मिमी वर्षा हुई, जो औसत 35.3 मिमी से सिर्फ 15 प्रतिशत अधिक है।



जिला

वर्षा (मिमी)

औसत वर्षा (मिमी)

सामान्य से अधिक (%)

आगरा

113.4

38.8

192%

मथुरा

40.7

35.3

15%

फिरोजाबाद

150.2

42.4

254%

मैनपुरी

79.9

54.2

47.6%

बारिश और तापमान की स्थिति

आगरा में जून माह का औसत वर्षा सामान्यतः 46.4 मिमी होता है, जबकि इस बार महीने के अंतिम दिनों से पहले ही 113.4 मिमी बारिश हो चुकी है। वर्ष 2023 के जून में यह आंकड़ा 116.6 मिमी था, जो इस बार के आंकड़े के लगभग समान है।

वहीं दूसरी ओर, मई-जून की चिरपरिचित प्रचंड गर्मी भी इस बार थोड़ी कम देखने को मिली। 7 से 14 जून के बीच अधिकतम तापमान जरूर 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा, लेकिन यह 2023 के जून के मुकाबले कम था।


तिथि

अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)

7 जून

43.0

8 जून

44.8

9 जून

45.9

10 जून

45.1

11 जून

45.4

12 जून

44.6

13 जून

45.0

14 जून

44.3

आगे भी बारिश के आसार

मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी मो. दानिश ने बताया कि आगरा में इस बार मानसून की समय से पूर्व दस्तक और जून में सामान्य से काफी अधिक वर्षा से वातावरण में ताजगी है। उन्होंने कहा, "विगत वर्षों की भांति इस बार गर्मी भी अधिक नहीं पड़ी, जिसकी मुख्य वजह कोई विशेष हीट वेव जैसी स्थिति न बनना रहा। आने वाले दिनों में रुक-रुक कर अच्छी वर्षा होती रहेगी।"

  • #WeatherUpdateAgra

  • #RainInAgra

  • #Monsoon2025

  • #EarlyMonsoon

  • #AgraRainfallRecord

  • #FirozabadTopsRain

  • #MathuraSevereDry

  • #IMDReport

  • #AgraClimateUpdate

  • #LessHeatMoreRain

  • #JuneWeather2025

  • #RainyDaysAhead

  • TODAY NewsTrack

    Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form