Agra news:Indefinite hunger strike started demanding removal of waterlogging and road construction on Gwalior Road. Dharna under the leadership of farmer leaders in Nagla Makarol, demand for quick solution from the government and administration.

टूडे। न्यूजट्रैक। उत्तर प्रदेश। हिन्दी समाचार।

ग्वालियर रोड पर जलभराव व सड़क निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू
नगला माकरोल में किसान नेताओं के नेतृत्व में धरना, शासन-प्रशासन से जल्द समाधान की मांग

ग्वालियर हाईवे पर जलभराव और नाला निर्माण की मांग को लेकर किसान नेता श्याम सिंह चाहर के नेतृत्व में अनिश्चकालीन भूख हड़ताल पर बैठे लोग 

आगरा। ग्वालियर रोड स्थित नगला माकरोल, इटोरा, नगला पदमा, रोहता बाग और सराय मलूक चंद के क्षेत्रीय नागरिकों ने जलभराव, टूटी सड़कों और हाईवे पर पानी निकासी की गंभीर समस्या को लेकर आखिरकार आंदोलन का रास्ता चुन लिया है। शुक्रवार से किसान नेता श्याम सिंह चाहर, किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह के नेतृत्व में नगला माकरोल चौराहे पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू हो गई।
धरने में शामिल लोगों का कहना है कि क्षेत्र की सड़कें लंबे समय से जर्जर हैं, और बरसात के दिनों में जलभराव की स्थिति नारकीय हो जाती है। हाईवे पर जल निकासी की कोई पुख्ता व्यवस्था न होने के कारण पानी सड़क पर भर जाता है, जिससे आवागमन ठप हो जाता है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।


प्रशासन को चेताया, समाधान तक आंदोलन जारी रहेगा

किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा, "यह आंदोलन जिला प्रशासन के संज्ञान में है। जब तक स्थायी समाधान नहीं मिलता, तब तक यह धरना और भूख हड़ताल जारी रहेगी। प्रशासन को जनता की आवाज को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।"

नीरज शर्मा ने एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "सड़क की ऊंचाई बढ़ाकर नगला माकरोल के लोगों को जलभराव के दलदल में धकेल दिया गया है। यह समस्या समाधान के बजाय और जटिल हो गई है। अब प्रशासन को स्थायी हल निकालना ही होगा।"

किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि दो विभागों - एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग - की आपसी खींचतान ने स्थानीय लोगों को परेशानी में डाल दिया है। उन्होंने कहा, "हाईवे का विकास इन विभागों की लापरवाही की भेंट चढ़ चुका है। रोज़ाना लंबा जाम लगता है और राहगीरों की जान खतरे में है। अब यह स्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"

व्यापक जन समर्थन

इस अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को क्षेत्रीय जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है। धरनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए हैं और सभी ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

भूख हड़ताल में शामिल प्रमुख लोग:
श्याम सिंह चाहर, दिलीप सिंह, नीरज शर्मा, मनीष, जयवीर, चक्खन सिंह, सूरज मयंक शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, सुनील फौजदार, वासुदेव कुशवाहा, महेश फौजदार, विनोद फौजदार, कोमल सिंह, हरिओम, बीरी सिंह, गेंदालाल, सुखराम, बबुआ, कुलदीप, लक्ष्मण सिंह, बनवारी लाल, प्रदीप, राजेश नेताजी, देवेन्द्र सिंह, गुड्डू आदि।

  • #UnendingProtest
  • #AgraRainWaterIssue
  • #HighwayFloodCrisis
  • #RoadConstructionDemand
  • #PeopleVsSystem
  • #NHAI_PWD_Conflict
  • #VoiceOfThePeople
  • #AgraGroundReport
  • #FarmersProtestAgra
  • #FixTheRoad


 

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form