Agra News:Environment seminar decorated with “Dhara Ratna Samman”: Inspiring event of Sahakar Bharati and Mahamana Malviya Mission — ​​Free plant distribution and felicitation ceremony organized in Sanskriti Bhavan, 15 environment workers were honored

Agra Local News                                                                      
धरा रत्न सम्मान” से सजी पर्यावरण संगोष्ठी: सहकार भारती और महामना मालवीय मिशन का प्रेरक आयोजन
 “धरा रत्न सम्मान” से सजी पर्यावरण संगोष्ठी: सहकार भारती और महामना मालवीय मिशन का प्रेरक आयोजन — संस्कृति भवन में आयोजित हुआ नि:शुल्क पौधा वितरण एवं सम्मान समारोह, 15 पर्यावरण सेवियों को किया गया सम्मानित


 संस्कृति भवन में आयोजित हुआ नि:शुल्क पौधा वितरण एवं सम्मान समारोह, 15 पर्यावरण सेवियों को किया गया सम्मानित

आगरा: पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने और समाज में हरित चेतना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सहकार भारती आगरा मंडल एवं महामना मालवीय मिशन आगरा संभाग द्वारा “धरा रत्न सम्मान समारोह” एवं नि:शुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन बाग़ फ़रज़ाना स्थित संस्कृति भवन में किया गया। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के पर्यावरण प्रेमियों और सेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


इस गरिमामयी संगोष्ठी की अध्यक्षता आगरा विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर प्रो. वेद प्रकाश त्रिपाठी ने की, जबकि वरिष्ठ समाजसेवी पूरन डावर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पंकज गांधी (एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1), ए. बी. सिंह (अपर जिलाधिकारी प्रशासन), अंजनी कुमार अग्रवाल (एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2), मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी, प्रो. विजय कुमार सिंह (चीफ़ प्रॉक्टर, आगरा कॉलेज), प्रो. लव कुश मिश्रा (डीन, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय), शिवेंद्र कुमार (प्रांत संयोजक, पर्यावरण गतिविधि) और प्रो. डी.सी. मिश्रा जैसे विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति कार्यक्रम को विशेष बना गई। राकेश शुक्ला ने कार्यक्रम का समन्वयन करते हुए स्वागत भाषण में समाज की पर्यावरणीय जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। आयोजन की संयोजन भूमिका में श्री संजय गोयल एवं चंद्रशेखर शर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई।

15 पर्यावरण सेवियों को मिला “धरा रत्न सम्मान”

संगोष्ठी के प्रमुख आकर्षण के रूप में 15 विशिष्ट पर्यावरण सेवियों को “धरा रत्न सम्मान” से अलंकृत किया गया। ये सम्मान उन्हें वृक्षारोपण, जल-संरक्षण, स्वच्छता जागरूकता एवं हरित आंदोलनों में उनके सक्रिय योगदान के लिए प्रदान किए गए। सम्मानित सेवियों में शामिल रहे:

आदित्य कुमार दुबे, डॉ. वीरेंद्र प्रकाश, रवि बंसल, डॉ. रोहतांग सिंह, संजय गोयल, श्रीमती रितु गोयल, डॉ. मुकुल पांड्या, राजीव कुमार द्विवेदी, डॉ. दिवाकर तिवारी, चंद्रशेखर शर्मा, डॉ. अनिल गोयल (एडवोकेट), श्रीमती तनु गुप्ता, प्रो. नीलम यादवश्रीमती नीलम सिरसा कुशवाहा अन्य का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर श्रीमती स्मृति सिन्हा एवं डॉ. राजेंद्र मिलन को भारत सरकार के गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग का सदस्य मनोनीत किए जाने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

ये रहे मौजूद

इस आयोजन में बड़ी संख्या में आगरा एवं आसपास से आए पर्यावरण प्रेमी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षाविद उपस्थित रहे। प्रमुख नामों में डॉ. मनोज शर्मा, श्री संतोष कुमार, चतुर्भुज तिवारी, अमित लवानियों, जितेन्द्र फौजदार, श्रीमती निशा शुक्ला, प्रो. अमिता त्रिपाठी, राजेश सिंधु गुप्ता, श् अनील सन्याल, अशोक कपूर, सत्येन्द्र गौतम, अनिल बिचौलिया, बाबूलाल छौकट, देवेन्द्र कुशवाह एवं नन्दनंदन नागी शामिल रहे। कार्यक्रम के समापन पर राकेश शुक्ला ने सभी सहभागियों एवं सहयोगियों का हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि यह आयोजन केवल एक सम्मान समारोह नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति हमारी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने का संकल्प भी है।

#DharaRatnaAward#GreenHeroesOfAgra#EnvironmentSummit#AgraGoesGreen#PlantForPlanet

#EcoChampions #MissionGreenAgra#SaveTheEarth#EnvironmentalAwareness#GreenInitiative












  • TODAY NewsTrack

    Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form