Free Health Camp News:Confluence of Garbha Sanskar and modern medicine: 125 patients benefited from the free health camp in Pratapnagar

टूडे। न्यूजट्रैक। उत्तर प्रदेश। हिन्दी समाचार।

गर्भ संस्कार और आधुनिक चिकित्सा का संगम: प्रतापनगर में निशुल्क हेल्थ कैंप में 125 मरीज हुए लाभान्वित

चंद्रभान साबुन वाले सेवा ट्रस्ट एवं श्री अरविंदो सोसायटी ने किया आयोजन, गर्भ संस्कार के प्रति बढ़ी जागरूकता

गर्भाधान संस्कार एवं मेटरनिटी होम प्रताप नगर पर आयोजित फ्री हेल्थ कैंप में मरीज देखतीं डॉ. सुनीता गर्ग साथ हैं चंद्रभान साबुन वाले सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, ट्रस्टी रमेश चंद्र अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल



आगरा। गर्भाधान संस्कार की प्राचीन परंपरा को आधुनिक चिकित्सा से जोड़ते हुए, चंद्रभान साबुन वाले सेवा ट्रस्ट एवं अरविंदो सोसायटी, आगरा शाखा द्वारा रविवार को प्रतापनगर स्थित गर्भाधान संस्कार एवं मेटरनिटी होम पर एक निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। यह हेल्थ कैंप अपनी अवधारणा और उद्देश्य दोनों दृष्टियों से अनूठा रहा, जिसमें 125 से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिला और गर्भ संस्कार जैसी सांस्कृतिक परंपरा को लेकर समाज में नई जागरूकता का संचार हुआ।


दीप प्रज्ज्वलन से हुई शुरुआत

हेल्थ कैंप का शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विकास जैन द्वारा महर्षि अरविंदो एवं लाला चंद्रभान जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवा को भारतीय संस्कृति से जोड़ने की पहल को समाज के लिए प्रेरणास्पद बताया।

3 घंटे चला हेल्थ कैंप

शिविर में मधुमेह, हीमोग्लोबिन और ब्लड प्रेशर जैसी आवश्यक जांचें निशुल्क की गईं। मरीजों को विभिन्न रोगों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श और उपचार भी प्रदान किया गया। इस दौरान डॉ. सुनीता गर्ग योग, एक्यूपंक्चर एवं नेचुरोपैथी विशेषज्ञ, डॉ. वी.के. सोनकर त्वचा रोग विशेषज्ञ,डॉ. भारती अग्रवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. अन्विता गर्ग बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. हर्षा माहेश्वरी दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. पार्थ गर्ग और डॉ. वीना गुप्ता मौजूद रहीं.


गर्भ संस्कार: प्राचीन परंपरा की पुनर्स्थापना

चंद्रभान साबुन वाले सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि गर्भ संस्कार एवं मेटरनिटी होम विश्व का पहला ऐसा केंद्र है जहाँ प्राचीन भारतीय परंपरा को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है। यह भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी प्रयास है।" वहीं श्री अरविंदो सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. सुनीता गर्ग ने कहा कि "गर्भ संस्कार केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, यह मानव जीवन की गुणवत्ता निर्धारित करने की आधारशिला है। यह कैंप आधुनिक विज्ञान और वैदिक संस्कृति का अद्भुत संगम है, जो भविष्य में पूरे देश और विश्व को नई दिशा देगा।"

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में चंद्रभान साबुन वाले सेवा ट्रस्ट और अरविंदो सोसायटी के कई पदाधिकारी और गणमान्यजन उपस्थित रहे, जिनमें रमेश चंद्र अग्रवाल (ट्रस्टी), मनोज अग्रवाल (महामंत्री), नरेंद्र अग्रवाल, सीए अंकुर अग्रवाल, राकेश गर्ग, निधि विनय अग्रवाल, राजीव जैन, निधि अंकुर अग्रवाल, कांता माहेश्वरी, आनंद मंगल, नीतेश अग्रवाल सर्राफ, और सीए पुरुषोत्तम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

#FreeHealthCamp#PrenatalAwareness#Garbhsanskar#MaternityCare#AyurvedaMeetsModern#CommunityHealth#AgraEvents#HolisticHealing

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form