Sonam got her husband Raja killed by professional killers: Meghalaya DGP claims | 4 suspects in custody, recovered from a dhaba in UP

 crime News

सोनम ने ही पेशेवर हत्यारों से पति राजा की हत्या कराई  मेघालय DGP का दावा, यूपी के ढाबे से बरामद, 4 संदिग्ध हिरासत में 

Latest crime news today in Hindi

शिलांग/ इंदौर/ गाजीपुर: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। मेघालय की डीजीपी आई. नोंगरांग ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए दावा किया है कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही पेशेवर हत्यारों को सुपारी देकर अपने पति की हत्या करवाई।

UP में ढाबे पर मिली सोनम, चार संदिग्ध हिरासत में

राजा की हत्या के 17 दिन बाद सोनम गाजीपुर (यूपी) में एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली। ढाबा मालिक के मुताबिक, सोनम रोती हुई आई और मोबाइल मांगकर परिवार से बात की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सोनम को अस्पताल ले जाकर मेडिकल जांच कराई।

ये लिए गए हिरासत में

राज कुशवाहा - इंदौर

विशाल चौहान - इंदौर

आकाश राजपूत - इंदौर के पास से

आनंद कुर्मी - बीना (मध्य प्रदेश)

इन सभी को मेघालय पुलिस की टीम ने अन्य राज्यों की एजेंसियों की मदद से पकड़ा। ये सभी राजा की हत्या में शामिल होने के संदेह में पुलिस हिरासत में हैं।

पुलिस का दावा: सोनम ने लोकेशन भेजी, कॉल रिकॉर्डिंग और CCTV मिले

मेघालय पुलिस का दावा है कि उनके पास ऐसे CCTV फुटेज और मोबाइल डेटा हैं, जिनसे यह साबित होता है कि सोनम लगातार राजा को लोकेशन भेज रही थी और किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी।


परिवारों के आरोप-प्रत्यारोप:

  • सोनम के पिता देवी सिंह का बयान:
  • “मेरी बेटी निर्दोष है, मेघालय पुलिस झूठी कहानी गढ़ रही है।”

  • राजा की मां उमा रघुवंशी का आरोप:
  • “अगर सोनम अगवा हुई होती तो उसके शरीर पर चोट के निशान होते, लेकिन वो पूरी तरह सुरक्षित मिली।”

  • राजा के भाई विपिन बोले:

“सोनम ने सरेंडर नहीं किया, उसे पुलिस ने पकड़ा है। जब तक वह खुद कबूल नहीं करती, हम उसे दोषी नहीं मानते।”


मेघालय के उप मुख्यमंत्री प्रेस्टन तिनसॉन्ग ने कहा:

“सोनम ने स्वेच्छा से यूपी में आत्मसमर्पण किया है। चार संदिग्ध पकड़े गए हैं। अब उन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत मेघालय लाया जाएगा।”


रघुवंशी समाज का बयान – "ऑपरेशन सिंदूर" जैसा मामला

रघुवंशी समाज के पूर्व अध्यक्ष संदीप रघुवंशी ने कहा कि इस केस में बांग्लादेशी कनेक्शन और ऑपरेशन सिंदूर जैसी साजिशें सामने आ सकती हैं। उन्होंने CBI जांच की मांग की है।

राजा की मां ने कहा,“मुझे लगता है मेरा बेटा मुझसे बात करता है, वो कहता है- मां जिसने मेरे साथ गलत किया उसे सज़ा दिलवा।”


केस का घटनाक्रम:

  • शादी के बाद हनीमून पर शिलॉन्ग पहुंचे थे राजा-सोनम
  • 30 मई को राजा की लाश मिली, सोनम लापता थी
  • 8 जून की रात सोनम गाजीपुर के ढाबे पर मिली
  • अब तक 4 संदिग्ध पकड़े जा चुके हैं

सोनम के परिजन बोले:

“राजा और सोनम की शादी अरेंज थी और दोनों खुश थे। सोनम किसी साजिश का शिकार हुई है।”


क्या बोली पुलिस

  • इंदौर पुलिस: तीन आरोपी नंदबाग क्षेत्र के रहने वाले हैं
  • UP पुलिस: “हमने सिर्फ सोनम को मेडिकल जांच के बाद मेघालय पुलिस को सौंपा। जांच उनकी जिम्मेदारी है।”
  • मेघालय पुलिस: “हमारे पास डिजिटल और फिजिकल सबूत हैं, जो सोनम की संलिप्तता साबित करते हैं।”



#राजा_हत्याकांड #सोनमकांड #ShillongMurderMystery #CBI_जांच_हो #JusticeForRaja #CrimeInMeghalaya #सुपारी_किलिंग #IndoreToShillong



TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form