Agra News: STF investigation in the Principal's degree controversy will reveal the secret of two mark sheets Investigation started on the complaint of former Principal, original verified mark sheet sought from the university


प्राचार्य की डिग्री विवाद में एसटीएफ जांच से खुलेगा दो अंकतालिकाओं का राज
पूर्व प्राचार्य की शिकायत पर जांच शुरू, विश्वविद्यालय से मांगी गई मूल सत्यापित अंकतालिका

आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीके गौतम की एमए (अंग्रेजी) की दो अलग-अलग अंकतालिकाओं ने शिक्षा जगत में सनसनी फैला दी है। एक ओर खुद डॉ. गौतम ने विश्वविद्यालय से सत्यापित द्वितीय श्रेणी की अंकतालिका एसटीएफ को सौंपी है, वहीं दूसरी ओर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ला ने तृतीय श्रेणी की अंकतालिका पेश कर उनके दस्तावेजों को फर्जी करार दिया है। 


Agra News: आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीके गौतम की एमए (अंग्रेजी) की दो अलग-अलग अंकतालिकाओं ने शिक्षा जगत में सनसनी फैला दी है। एक ओर खुद डॉ. गौतम ने विश्वविद्यालय से सत्यापित द्वितीय श्रेणी की अंकतालिका एसटीएफ को सौंपी है, वहीं दूसरी ओर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ला ने तृतीय श्रेणी की अंकतालिका पेश कर उनके दस्तावेजों को फर्जी करार दिया है। मामला अब स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की जांच के दायरे में है, जहां यह तय होगा कि इन दोनों में से कौन सी अंकतालिका असली है और कौन सी फर्जी।

दो अंकतालिकाएं, दो दावे

प्रो. अनुराग शुक्ला द्वारा एसटीएफ को सौंपी गई पीसी बागला कॉलेज, हाथरस की वर्ष 1990 की एमए अंग्रेजी की अंकतालिका में अनुक्रमांक 5629 के तहत डॉ. गौतम को कुल 1000 अंकों में से 471 अंक प्राप्त हुए हैं और प्रथम वर्ष में 168 अंक दर्ज हैं। अंकतालिका में प्रश्नपत्र और अंक हाथ से लिखे गए हैं, जो संदेह की पुष्टि करते हैं।

वहीं डॉ. सीके गौतम द्वारा एसटीएफ को उपलब्ध कराई गई अंकतालिका में उन्हें 1000 में से 572 अंक और प्रथम वर्ष में 207 अंक प्राप्त हुए हैं। इस अंकतालिका को विश्वविद्यालय ने सत्यापित कर उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को भी भेजा है। इससे डॉ. गौतम की ओर से इसे "असली" प्रमाणित दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है।

एसटीएफ की जांच में जुटी दस्तावेजों की पड़ताल

एसटीएफ ने अब इस मामले में पीसी बागला कॉलेज, हाथरस के साथ ही डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से डॉ. गौतम की वास्तविक, सत्यापित अंकतालिका की मांग की है। जांच का मुख्य बिंदु यह है कि दो अंकतालिकाओं में से एक फर्जी है, जिसका खुलासा दस्तावेजीय साक्ष्यों से होगा।

जाति प्रमाण पत्र को लेकर भी शिकायत

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि डॉ. गौतम द्वारा अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाण पत्र लगाया गया है। हालांकि, इस पर डॉ. गौतम का कहना है कि सादाबाद तहसील से वर्ष 1995-96 में उनके नाम से कोई भी जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हुआ था और जांच में यह तथ्य स्पष्ट हो चुका है।

डॉ. गौतम ने लगाए शुक्ला पर पलटवार के आरोप

प्राचार्य डॉ. सीके गौतम ने इस पूरे विवाद को बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया है। उनका कहना है कि “प्रो. अनुराग शुक्ला फर्जी दस्तावेज बनाने में माहिर हैं। मैंने ही उनके फर्जी दस्तावेजों की शिकायत की थी, जिससे उनका प्राचार्य पद पर चयन शून्य कर दिया गया। इसी बौखलाहट में उन्होंने मेरी फर्जी अंकतालिका बनवाकर एसटीएफ में शिकायत की है। मेरी असली अंकतालिका विश्वविद्यालय द्वारा प्रमाणित है और अब मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराऊंगा।”

#DegreeDispute

#प्राचार्य_डिग्री_विवाद

#CollegeControversy

#AgraCollegeNews

#STFजांच

#फर्जी_अंकतालिका

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form