Agra crime News
हिन्दी। न्यूज। टूडे न्यूजट्रैक। हिन्दी ।समाचार। उत्तर प्रदेश।
अछनेरा में दोस्तों की हत्या से फैली सनसनी
माइनर किनारे झाड़ियों में मिले शव
डंडों और धारदार हथियारों से की गई नृशंस वारदात, कॉल डिटेल और
तीसरे युवक की तलाश में जुटी पुलिस
![]() |
मौके पर जांच करते डीसीपी वेस्ट अतुल शर्मा |
शव मिलने से मचा हड़कंप, गांव में पसरा मातम
कृष्णपाल सिंह (37) और नेत्रपाल सिंह (35) रविवार रात घर से निकले थे, लेकिन सुबह दोनों की लाशें माइनर के पास झाड़ियों में मिलीं। चेहरों और सिर पर चोट के गंभीर निशान थे। एक शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे, और पास में शराब के ग्लास, पाउच, पान मसाला आदि बिखरे मिले ,जिससे साफ है कि हत्या से पहले दोनों को शराब पिलाई गई।
थाने पर प्रदर्शन, शव रखकर की नारेबाजी
शवों की पहचान होते ही गुस्साए परिजन और ग्रामीण शव लेकर अछनेरा थाने पहुंचे और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरना दे दिया। पुलिस और अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालनी पड़ी। डीसीपी पश्चिम अतुल शर्मा, एसीपी गौरव सिंह और एसडीएम नीलम तिवारी ने परिजनों से मुलाकात कर कार्रवाई का भरोसा दिया।
बाइक मिली दूर, तीसरे युवक पर गहराया शक
हत्या के डेढ़ किलोमीटर दूर मृतकों की बाइक खड़ी मिली। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के अनुसार, तीन युवक बाइक पर सवार थे, लेकिन अंधेरा होने की वजह से तीसरे की पहचान नहीं हो पाई। अब पुलिस उसी तीसरे युवक की भूमिका को खंगाल रही है। दोनों मृतकों के मोबाइल फोन अभी तक नहीं मिले हैं।
पुलिस की जांच तेज, ढाबों और ठेकों के CCTV खंगाले
पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड खंगालने के साथ-साथ आसपास के ढाबों और शराब ठेकों के CCTV फुटेज भी जुटाने शुरू कर दिए हैं। जानकारी मिली है कि दो दिन पहले दोनों मृतक कुछ अन्य युवकों के साथ एक ढाबे पर खाना खाते नजर आए थे।
वहीं रविवार रात भी उन्हें एक शराब ठेके पर देखा गया था, हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस ने नहीं की है। कुछ कॉल्स संदेह के घेरे में हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
पत्नी हो गई बुसुध
पोस्टमार्टम के बाद शाम को जब शव गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया। कृष्णपाल की पत्नी नीतू नौ माह की गर्भवती हैं, उन्हें पहले ये खबर नहीं दी गई, लेकिन जानकारी मिलते ही वह बेसुध हो गईं। तीन मासूम बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया।नेत्रपाल की पत्नी सुमन, सात वर्षीय बेटे यशपाल और पांच वर्षीय बेटी साक्षी के साथ बदहवासी में रोती रहीं। दोनों दोस्तों का अंतिम संस्कार सोमवार रात गांव के श्मशान घाट पर एक साथ किया गया।कृष्णपाल के भाई अजयपाल सिंह के अनुसार, रात साढ़े नौ बजे जब वे नहीं लौटे तो कॉल किया गया, लेकिन जवाब नहीं मिला। देर रात तक दोनों परिवार उनकी तलाश में खेतों और गांव के चारों ओर भटकते रहे। मोबाइल रात 11 बजे के बाद बंद हो गए थे।फिलहाल पुलिस की प्राथमिकता घटनास्थल से जुड़े हर व्यक्ति, खासकर तीसरे युवक की पहचान और कॉल डिटेल्स की गहराई से जांच करना है। सर्विलांस टीम को सक्रिय कर दिया गया है और परिजन भी हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।
Agra news# today Newstrack# hindi news# uttar pradesh#local news# agra top news#