Panchayat elections 2026: Preparations for Panchayat elections 2026 are in full swing: Vidhan Sabha List will be matched, BLOs will reach every house on 14th August

पंचायत चुनाव 2026

टूडे न्यूजट्रैक। आगरा। हिन्दी। न्यूज। उत्तर प्रदेश।

पंचायत चुनाव 2026 की तैयारी तेज़: विधानसभा

 सूची से होगा मिलान, 14 अगस्त घर-घर पहुंचेंगे बीएलओ

आगरा। पंचायत चुनाव 2026 को पारदर्शी और त्रुटि रहित बनाने के लिए निर्वाचन आयोग ने व्यापक स्तर पर मतदाता सूची पुनरीक्षण की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग का विशेष अभियान 14 अगस्त से शुरू होगा, जिसमें बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी एकत्र करेंगे। इस बार पंचायत वोटर लिस्ट का मिलान सीधे विधानसभा मतदाता सूची से किया जाएगा।

बूथ लेवल अधिकारी के पास होंगी दोनों सूचियां

इस बार प्रत्येक बीएलओ के पास पंचायत के साथ-साथ विधानसभा मतदाता सूची भी उपलब्ध रहेगी। अगर किसी व्यक्ति का नाम विधानसभा सूची में है और पंचायत सूची में नहीं, तो उसे शामिल किया जाएगा। साथ ही डुप्लीकेट नाम, पते में त्रुटियां, गलत आयु और अन्य गड़बड़ियों को दूर किया जाएगा।

अभियान की समयसीमा और प्रक्रिया

  • 14 अगस्त से 22 सितंबर: ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन लिए जाएंगे।
  • 14 अगस्त से 29 सितंबर: बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे।
  • 30 सितंबर से 6 अक्टूबर: सभी बीएलओ निर्वाचन कार्यालय में वोटर लिस्ट जमा करेंगे।
  • 15 जनवरी 2026: मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।

आधार से लिंक होगी पंचायत वोटर लिस्ट

जिले में वर्तमान में कुल 20.29 लाख मतदाता हैं। निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि पंचायत मतदाता सूची को भी आधार कार्ड से जोड़ा जाए ताकि फर्जी और डुप्लीकेट नामों की पहचान हो सके।


  • तीन हजार की आबादी पर एक बीएलओ की तैनाती की जाएगी।
  • यह कार्य 18 जुलाई से 13 अगस्त तक संपन्न होगा।
  • एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवक-युवतियां मतदाता बनने के पात्र होंगे।

ब्लॉकवार वोटर्स की स्थिति पर एक नजर

ब्लॉक

मतदाता

ग्राम पंचायत

बूथ

एत्मादपुर

1.30 लाख

47

222

खंदौली

1.42 लाख

41

239

फतेहाबाद

1.60 लाख

70

255

शमसाबाद

1.68 लाख

59

277

जगनेर

89,730

32

155

खेरागढ़

1.24 लाख

36

192

सैंया

1.29 लाख

44

224

बरौली अहीर

2.04 लाख

55

334

बिचपुरी

1.29 लाख

29

201

अकोला

1.36 लाख

38

231

अछनेरा

1.46 लाख

52

240

फतेहपुर सीकरी

1.22 लाख

56

207

बाह

1.32 लाख

50

236

पिनाहट

1.10 लाख

36

200

जैतपुरकलां

1.03 लाख

45

194



जिले की कुल स्थिति

  • कुल मतदाता: 20.29 लाख
  • कुल ग्राम पंचायतें: 690
  • न्याय पंचायतें: 115
  • ग्राम पंचायत सदस्य: 9180
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य: 1257
  • जिला पंचायत सदस्य: 51
  • कुल बूथ: 3407

निर्वाचन आयोग का उद्देश्य

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी निर्मला फौजदार के अनुसार, इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को विधानसभा स्तर की सटीकता तक पहुंचाना है। युवा मतदाताओं को जोड़ना, डुप्लीकेट नाम हटाना और सूची को त्रुटि रहित बनाना आयोग की प्राथमिकता है।जिनका नाम विधानसभा सूची में है पर पंचायत में नहीं, उन्हें आवेदन कर सत्यापन के बाद जोड़ा जाएगा।

#PanchayatElection2026 #VoterListUpdate #AgraNews #MatdataJagrukta# agra Top news# today Newstrack# uttar pradesh# hindi samachar@ agra breaking@ local News#


ये भी पढ़ें

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 के लिए वोटर लिस्ट का व्यापक

 पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित


जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने जारी किया टाइम- टेबल

आगरा।त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)  अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने पंचायत चुनावों के लिए वोटर लिस्ट (निर्वाचक नामावली) के व्यापक पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित किया है। यह कार्य उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना (दिनांक 11 जुलाई 2025) के आधार पर किया जा रहा है।इस कार्य के लिए जिले के अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सभी उपजिलाधिकारियों को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को समन्वयक अधिकारी नामित किया गया है।

वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्यक्रम

18 जुलाई से 13 अगस्त 2025:

यदि कोई ग्राम पंचायत आंशिक रूप से नगर निकाय में शामिल हुई है, तो उस क्षेत्र से मतदाताओं के नाम हटाने (विलोपन) और बीएलओ, पर्यवेक्षकों को जिम्मेदारी सौंपने का कार्य किया जाएगा

14 अगस्त से 29 सितंबर 2025:

बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे करेंगे और वोटर लिस्ट की हस्तलिखित प्रारूप तैयार करेंगे। इस दौरान 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी योग्य लोगों के नाम जोड़े जाएंगे।

14 अगस्त से 22 सितंबर 2025:

वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

23 से 29 सितंबर 2025:

बीएलओ द्वारा ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों की फील्ड जांच की जाएगी।

30 सितंबर से 6 अक्टूबर 2025:

तैयार की गई हस्तलिखित पांडुलिपियाँ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सौंपी जाएंगी।

14 अक्टूबर से 24 नवंबर 2025:

कंप्यूटर पर वोटर लिस्ट तैयार की जाएगी।

25 नवंबर से 4 दिसंबर 2025:

मतदाता सूची की फोटोप्रति निकालना, मतदान केन्द्रों की सूची बनाना, वार्डों की मैपिंग आदि का कार्य होगा।

5 दिसंबर 2025:

अस्थायी (ड्राफ्ट) वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाएगी।

6 से 12 दिसंबर 2025:

जनता के लिए वोटर लिस्ट का निरीक्षण और दावे/आपत्तियों को दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू होगी।

(01 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष पूरे करने वाले भी आवेदन कर सकेंगे)

13 से 19 दिसंबर 2025:

प्राप्त दावों और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।

20 से 23 दिसंबर 2025:

संशोधित लिस्ट की पांडुलिपियां तैयार कर संबंधित कार्यालयों में जमा की जाएंगी।

24 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026:

पूरक सूचियों को कंप्यूटर पर तैयार कर मूल वोटर लिस्ट में शामिल किया जाएगा।

9 से 14 जनवरी 2026:

अंतिम चरण में मतदाता सूची की फाइनल कॉपियां तैयार की जाएंगी, जिनमें मतदान केन्द्रों और मतदाताओं की पूरी जानकारी होगी।

15 जनवरी 2026:

अंतिम वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा।

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form