आगरा। न्यूज। टूडे न्यूजट्रैक। हिन्दी। समाचार। उत्तर प्रदेश।
आगरा में प्रधानमंत्री रोजगार मेला का भव्य
आयोजन, 102 अभ्यर्थियों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र
आगरा।उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल द्वारा आज उल्लास रेलवे ऑफिसर्स क्लब में प्रधानमंत्री रोजगार मेला का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन केंद्र सरकार की देशभर में रोजगार सृजन की मुहिम के तहत 16वें रोजगार मेले के रूप में आयोजित किया गया। इस अवसर पर केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 51,000 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित किया और उन्हें सरकारी सेवा में नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यह अवसर केवल एक सरकारी नौकरी पाने तक सीमित नहीं, बल्कि देश के विकास में योगदान देने का एक महत्वपूर्ण दायित्व है।
आगरा मंडल में 102 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र
आगरा में आयोजित इस कार्यक्रम में भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन व डेयरी और पंचायती राज मंत्रालय के राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने उत्तर मध्य रेलवे और अन्य विभागों के चयनित 102 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इन अभ्यर्थियों में रेलवे विभाग से कुल 60 अभ्यर्थी (आगरा मंडल - 38, प्रयागराज मंडल - 22), केनरा बैंक से 5, यूनियन बैंक से 2, रक्षा मंत्रालय से 7, डाक विभाग से 6 और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से 22 अभ्यर्थी शामिल रहे।युवाओं को आत्मनिर्भर भारत का दूत बनने का आह्वान
आयोजन रहा व्यवस्थित और प्रेरणादायक
मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि आयोजन की सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रहीं और नवनियुक्त अभ्यर्थियों सहित उनके परिजनों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में रेल प्रशासन की ओर से मुख्य कार्मिक अधिकारी (एडमिन) मुदित चंद्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन पदाधिकारी, विभिन्न केंद्रीय विभागों के अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि और आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहे। सभी की सक्रिय सहभागिता से यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा।प्रधानमंत्री रोजगार मेला युवाओं को न केवल सरकारी सेवा से जोड़ने का माध्यम है, बल्कि उन्हें देश के विकास की मुख्यधारा में लाने का सशक्त मंच भी है। आगरा मंडल का यह आयोजन इसका स्पष्ट उदाहरण बनकर उभरा है।#PMRojgarMela #AgraNews #GovernmentJobs #YouthEmpowerment #ModiSarkar #EmploymentDrive #SelfReliantIndia #SPBaghel #RailwayJobs #CanaraBank #UnionBank #DefenseJobs #PostalDepartment #ASIRecruitment