Agra-Lucknow Express way News: 1300 crore rupees will be spent on the repair of Agra-Lucknow Expressway, Atlas Company has taken the responsibility

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे। हिन्दी। न्यूज। टूडे न्यूजट्रैक।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की मरम्मत पर खर्च होंगे 1300 करोड़ रुपए, एटलस कंपनी ने संभाली जिम्मेदारी


हर एक किलोमीटर पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, संरक्षा होगी पहले से मजबूत

आगरा।उत्तर प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े और व्यस्ततम आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की हालत अब और बेहतर होने जा रही है। 302 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे की मरम्मत व संरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 1300 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। मरम्मत का जिम्मा अब हरियाणा की एटलस कंपनी को सौंपा गया है।

दुर्घटनाओं की रोकथाम, ओवरलोड वाहनों की निगरानी और आपातकालीन स्थिति में त्वरित रिस्पॉन्स के लिए एक्सप्रेसवे पर हर एक किलोमीटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जबकि अभी यह व्यवस्था हर 5 किमी पर है। इसके साथ ही बेसहारा पशुओं की आवाजाही रोकने, जल निकासी, साइनेज, पट्टियों और क्रैश बैरियर सहित कई संरचनात्मक कार्य भी किए जाएंगे।

यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण) ने पहले यह कार्य आरजीवीईएल कंपनी को सौंपा था, लेकिन मई 2025 में अनुबंध को बदलते हुए एटलस कंपनी को सौंप दिया गया। कंपनी ने मौके पर कार्य शुरू कर दिया है।


आगरा एक्सप्रेसवे पर होंगे ये महत्वपूर्ण कार्य:

  • मरम्मत कार्य:
    पूरे छह लेन एक्सप्रेसवे की कोल्ड मिलिंग मशीन से ऊपरी डामर की परत हटाई जाएगी। इसके बाद सफाई कर फिर से नई डामर लेयर बिछाई जाएगी ताकि रोड की सतह समतल और चिकनी हो जाए।
  • सफेद पट्टियां:
    नई व उन्नत तकनीक से तैयार की गई चमकदार सफेद पट्टियां पूरे मार्ग पर लगाई जाएंगी, जिससे रात में वाहन चालक दूर से ही सड़क की स्थिति का सही आकलन कर सकें।
  • क्रैश बैरियर:
    एक्सप्रेसवे के दोनों ओर बेसहारा पशुओं को मार्ग पर आने से रोकने के लिए जरूरत के हिसाब से क्रैश बैरियर लगाए जाएंगे।
  • कैट आई/रोड स्टड्स:
    रात में चमकने वाले कैट आई या रोड स्टड्स लगाए जाएंगे, जो वाहन चालकों को मार्गदर्शन देने में सहायक होंगे। इनका उपयोग पुलों और विशेष मोड़ों पर किया जाएगा।
  • साइनेज:
    जहां भी साइनेज टूटे हैं या गायब हैं, वहां नए साइनेज लगाए जाएंगे ताकि सूचना व्यवस्था बेहतर हो।
  • आपातकालीन नंबर:
    100 से अधिक स्थानों पर आपातकालीन नंबर अंकित किए जाएंगे ताकि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में त्वरित सहायता मिल सके।
  • जल निकासी व्यवस्था:
    जिन स्थानों पर बारिश में जलभराव होता है, वहां समुचित जल निकासी की व्यवस्था कराई जाएगी।
  • रंगाई-पुताई:
    एक्सप्रेसवे पर मौजूद सभी पुलों के ऊपरी हिस्से की पेंटिंग की जाएगी ताकि सौंदर्य और संरचना दोनों बरकरार रहें।

मई 2025 में आगरा एक्सप्रेसवे का ठेका एटलस कंपनी को मिल गया है। मरम्मत और संरक्षा कार्यों पर अगले पांच वर्षों में कंपनी 1300 करोड़ रुपए खर्च करेगी। कंपनी की टीम ने मौके पर कार्य शुरू कर दिया है।

अखिलेश कुमार, संरक्षा अधिकारी, एटलस कंपनी

एटलस कंपनी ने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। कंपनी को यह निर्देश दिए गए हैं कि यातायात व्यवस्था बाधित न हो। वाहन चालकों से अपील है कि वे गति सीमा का पालन करें और सावधानी से वाहन चलाएं।
 राधामोहन द्विवेदी, संरक्षा अधिकारी प्रथम, यूपीडा

#AgraLucknowExpressway #AtlasCompany #UPExpressways #RoadSafety #CCTVInstallation #InfrastructureDevelopment #YUPIDA #AgraNews #HighwayRepair #EmergencySupport




TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form