Agra News: Survey of ZPS and overhead tanks started to prevent wastage of drinking water in the city

आगरा। टूडे न्यूजट्रैक। हिन्दी। समाचार। उत्तर प्रदेश।

शहर में पेयजल की बर्बादी रोकने के लिए जेडपीएस और ओवरहेड टैंकों का सर्वे शुरू



रोजाना बह रहे लाखों लीटर पानी की बचत को लेकर जलकल विभाग हुआ सतर्क, एयर व सुलूस वाल्व की स्थिति पर नजर

आगरा।शहर में बढ़ती जल समस्या और लगातार हो रही पेयजल बर्बादी को गंभीरता से लेते हुए जलकल विभाग ने व्यापक स्तर पर जेडपीएस (जोनल पंपिंग स्टेशन) और ओवरहेड टैंकों का सर्वे शुरू कर दिया है। यह सर्वे नगर आयुक्त  अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य एयर वाल्व और सुलूस वाल्व की तकनीकी स्थिति का आकलन कर समय रहते मरम्मत एवं बदलाव कराना है।

जलकल विभाग के महाप्रबंधक ए.के. राजपूत ने बताया कि वर्तमान में शहर में पेयजल की रोजाना लाखों लीटर बर्बादी हो रही है, जिसका प्रमुख कारण पाइप लाइनों में लगे जर्जर और लीकेज एयर वाल्व व सुलूस वाल्व हैं। ऐसे में सभी 29 जेडपीएस और 30 ओवरहेड टैंकों की जांच की जा रही है।

सर्वे रिपोर्ट के बाद होगी तत्काल कार्रवाई

महाप्रबंधक ने विभागीय अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सर्वे रिपोर्ट प्राप्त होते ही जिन स्थानों पर एयर वाल्व और सुलूस वाल्व में खराबी पाई जाए, वहां तत्काल मरम्मत या बदलाव सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

क्यों ज़रूरी हैं एयर वाल्व और सुलूस वाल्व?

महाप्रबंधक ए.के. राजपूत ने बताया कि इन उपकरणों की समय पर मरम्मत बेहद आवश्यक है।

  • सुलूस वाल्व (गेट वाल्व) अगर अचानक फट जाए तो पूरे इलाके की जल आपूर्ति बाधित हो जाती है।
  • वहीं एयर वाल्व (एयर रिलीज वाल्व) के बंद हो जाने से पाइप लाइन में हवा भर सकती है, जिससे लाइन फटने या जल प्रवाह रुकने की संभावना होती है। इसलिए इन उपकरणों की तकनीकी स्थिति को नियमित जांच कर समय रहते समाधान किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

इन क्षेत्रों में बने हैं जलकल विभाग के जेडपीएस:

निर्भय नगर, लॉयर्स कॉलोनी, हलवाई की बगीची, सूर्य नगर, संजय प्लेस, केदार नगर, सुभाष पार्क, सिकंदरा, बोदला (आवास विकास सेक्टर 2B), आवास विकास सेक्टर 9B, बृज विहार, ताजगंज, ताजगंज 1B, ट्रांस यमुना 2, कालिंदी विहार, लोहामंडी, शाहगंज, बोदला (केशव कुंज), शाहगंज (तहसील के सामने), रकाबगंज, कोतवाली, नौलक्खा, आवास विकास सेक्टर 15, सेक्टर 4, सेक्टर 2, सेक्टर 9A आदि।


क्या होता है सुलूस वाल्व (गेट वाल्व)?

यह एक ऐसा यांत्रिक उपकरण है जो पाइप लाइन में पानी के प्रवाह को पूरी तरह बंद या चालू करने के लिए लगाया जाता है। इसके खराब होने से जल सप्लाई पूरी तरह बाधित हो सकती है।

क्या होता है एयर वाल्व (एयर रिलीज वाल्व)?

यह वाल्व पाइप लाइन के ऊंचे स्थानों पर लगाया जाता है और इसका कार्य पाइप लाइन में फंसी हवा को बाहर निकालना होता है। अगर यह बंद हो जाए, तो पाइप लाइन में दबाव बढ़ने के कारण वह फट सकती है या संचालन में बाधा आ सकती है।

#AgraWaterSupply #PeyjalSuraksha #ZPSsurvey #AirValveRepair #GateValveReplacement #WaterConservation #AgraNagarNigam #JalKalVibhag #PaniBachao

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form