आगरा। टूडे न्यूजट्रैक। हिन्दी। समाचार। उत्तर प्रदेश।
कदम संस्था ने पुलिस मॉडर्न स्कूल में किया पौधरोपण
शुभ अवसरों पर पौधरोपण को प्रोत्साहित कर रही संस्था
![]() |
पुलिस मॉर्डन स्कूल में पौधरोपण करते टीचर्स व स्टूडेंट्स |
आगरा : कदम संस्था, आगरा ने नगर निगम और उद्यान एवं वन विभाग के सहयोग से पुलिस मॉडर्न स्कूल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर गुलमोहर, अमरूद, पीपल सहित विभिन्न प्रजातियों के कुल 25 पौधे रोपे गए। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और नागरिकों को हरियाली के प्रति जागरूक करना रहा।
संस्था ने इस आयोजन में सहयोग के लिए नगर निगम के मानस मन्ना और शिवानी मन्ना का विशेष आभार व्यक्त किया। साथ ही, कार्यक्रम में सक्रिय योगदान देने वाली रचना अग्रवाल की भूमिका की भी सराहना की गई।
हर रविवार को होगा पौधारोपण, यादगार बनेंगे शुभ दिन :कदम संस्था द्वारा शुरू की गई साप्ताहिक पौधारोपण मुहिम अब प्रत्येक रविवार पुलिस मॉडर्न स्कूल में आयोजित की जाएगी। यह पहल खासतौर से जन्मदिन, वर्षगांठ और अन्य शुभ अवसरों को प्रकृति से जोड़ते हुए मनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है।
आज के आयोजन में शिखा मैम ने अपना जन्मदिन पौधरोपण कर मनाया। स्कूल के बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
ये रहे मौजू्द:
इस अवसर पर कदम संस्था आगरा के अध्यक्ष नमन जैन, सचिव,अवधेश उपाध्याय, एस.के. बग्गा, अमित कोहली, तथा पुलिस मॉडर्न स्कूल की प्रधानाचार्य रचना श्रीवास्तव सहित अन्य कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
जल्द आ रही अनोखी पहल:कदम संस्था जल्द ही एक अनूठी पहल ‘स्वर्ण वृक्ष रक्षक’ की शुरुआत करने जा रही है। इसके अंतर्गत 750 ग्राम वज़न का एक विशेष 'गोल्ड ट्री गार्ड' तैयार किया जाएगा, जिसमें पौधा लगाया जाएगा। इस प्रयास का मूल उद्देश्य यह संदेश देना है कि असली मूल्य सोने का नहीं, उस पौधे का है जो वर्षों तक हमें प्राणवायु (ऑक्सीजन) प्रदान करेगा।#TreePlantation#GreenIndia#GoGreen#PlantATree#EnvironmentAwareness#SustainableFuture #EcoFriendlyIndia#NatureLovers#SaveEarth#ClimateAction#KadamSanstha#AgraGreenMission #TreeGuardInitiative#GoldTreeProtector#SundayPlantationDrive#SchoolPlantationDrive #PoliceModernSchool#PlantForPlanet#BirthdayWithNature#AnniversaryTreeGift