आगरा। मेट्रो। न्यूज। टूडे। न्यूजट्रैक। हिन्दी। खबर। उत्तर प्रदेश।
आगरा मेट्रो स्टेशनों पर पुस्तक मेले के आयोजन का सुनहरा अवसर, पर्यटन सीजन में व्यवसाय को मिलेगा नया विस्तार
यूपीएमआरसी ने पुस्तक मेला आयोजकों के लिए की विशेष नीति की घोषणा, प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर मिलेंगे स्टॉल
आगरा।पर्यटन नगरी आगरा में स्थानीय व्यवसाय और साहित्यिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने एक नई और आकर्षक पहल की घोषणा की है। इस पहल के तहत आगरा मेट्रो स्टेशनों पर पुस्तक मेलों के आयोजन की अनुमति दी जाएगी, जिससे न केवल साहित्य को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय व्यवसायियों को भी पर्यटन सीजन का लाभ उठाने का अवसर प्राप्त होगा।
ताजमहल, अंबेडकर चौक और मनकामेश्वर स्टेशन बनेंगे पुस्तक प्रेमियों का केंद्र
यूपीएमआरसी ने बताया कि यह योजना विशेष रूप से ताजमहल मेट्रो स्टेशन, डॉ. अंबेडकर चौक मेट्रो स्टेशन और मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन के लिए तैयार की गई है, जहां इन दिनों पर्यटकों और यात्रियों की भारी आवाजाही दर्ज की जा रही है। पुस्तक मेले को मेट्रो परिसर के गैर-भुगतान वाले क्षेत्र (non-paid area) में आयोजित किया जाएगा, जिससे मेट्रो यात्री ही नहीं बल्कि आम नागरिक और पर्यटक भी पुस्तक मेले का लाभ उठा सकें।
व्यवसायियों को मिलेगा सात दिन या उससे अधिक अवधि का अवसर
इस योजना के अंतर्गत पुस्तक मेला कम से कम 7 दिनों या उससे अधिक समय तक लगाया जा सकता है। मेले का संचालन सुबह 10:00 बजे से रात तक किया जा सकेगा, बशर्ते आयोजक को UPMRC की पूर्व अनुमति प्राप्त हो।
स्टॉल शुल्क और स्थान की श्रेणियाँ निर्धारित
UPMRC द्वारा मेट्रो परिसर में उपलब्ध कराए जाने वाले स्थान की जानकारी इस प्रकार है:
स्थान का आकार (वर्ग फीट में)
स्टॉल किराया (रुपये में)
0–100 वर्ग फीट ₹1600 101–200 वर्ग फीट ₹1800
201–300 वर्ग फीट ₹2000 301–400 वर्ग फीट ₹2200
इस प्रकार, व्यवसायी अपने अनुसार उपयुक्त स्थान का चयन कर अल्प लागत में अधिकतम लाभ अर्जित कर सकते हैं।
सुविधाएं भी रहेंगी उच्च स्तर की
पुस्तक मेले के लिए उपलब्ध स्थानों पर प्रशस्त क्षेत्र, उत्कृष्ट रोशनी, स्वच्छता और शौचालय सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं, जिससे आयोजकों और आगंतुकों को कोई असुविधा न हो।
संपर्क करें और बुक करें अपना स्थान
पुस्तक मेला लगाने के इच्छुक आयोजक स्थान की उपलब्धता और किराए की विस्तृत जानकारी के लिए निम्न माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं:
ईमेल: agrametropr@gmail.com
मोबाइल: 7906132819
#AgraMetro #UPMRC #BookFair2025 #AgraEvents #MetroBusinessOpportunity #TajMetro #LiteratureLovers #PustakMelaAgra #TourismSeasonBusiness #AgraBuzz