अलीगढ़। न्यूज। टूडे। न्यूजट्रैक। हिन्दी। समाचार। उत्तर प्रदेश।
चलती ट्रेन में फर्जी टीटी बनकर यात्रियों से वसूली करने वाला आरोपी अलीगढ़ जंक्शन पर गिरफ्तार
जीआरपी अलीगढ़ की टीम की सक्रियता से हुआ बड़ा खुलासा, फर्जी आईकार्ड, ड्रेस और नकद बरामद
अलीगढ़।उत्तर प्रदेश रेलवे पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चलती ट्रेन में फर्जी टीटी बनकर यात्रियों से रुपये वसूलने और धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को अलीगढ़ जंक्शन पर गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0 पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के तहत की गई।यह गिरफ्तारी श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ के आदेशानुसार, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज के पर्यवेक्षण एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे, जीआरपी अनुभाग आगरा के कुशल निर्देशन में, रेलवे सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई।जीआरपी की गिरफ्त में आरोपी युवक
इस कार्रवाई की निगरानी पुलिस उपाधीक्षक रेलवे इटावा द्वारा की गई, जबकि प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0 के नेतृत्व में ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सूचना के आधार पर सटीक कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने जीआरपी को पूछताछ में अपना नाम निगम कुमार और पिता का नाम राकेश शर्मा बताया है. वह वार्ड चार रामचन्द्रपुर लखीसराय बिहार का रहने वाला है।जीआरपी ने जामा तलाशी में उसके पास से 500 रुपए कैश, ऐ टीटी की वर्दी एक मोबाइल और बैग बरामद किया है। अरेस्ट करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल कुमार थाना जीआरपी अलीगढ़, एसआई राजेश सिंह, हेड कांस्टेबल मोहम्मद जाहिद खान आदि मौजूद रहे।
#GRPAligarh #FakeTTEArrested #TrainFraud #RailwaySecurity #UttarPradeshPolice #IndianRailways