Agra News: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई, संदिग्ध दूध व मिठाई के नमूने लिए गए

,खाद्य पदार्थों के नमूने लेती एफएसडीए की टीम

आगरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश के आयुक्त के निर्देश और डीएम आगरा के मार्गदर्शन में जनपद स्तर पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिले में संदिग्ध खाद्य पदार्थों की जांच के लिए कई स्थानों पर छापेमारी कर नमूने एकत्र किए गए हैं।

दूषित दूध पीने से दो बच्चों की मौत, डेयरी से लिए गए नमूने

थाना कागारौल क्षेत्र के अंतर्गत खेरागढ़ एसडीएम और थाना पुलिस से प्राप्त एक गंभीर सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम तुरंत सक्रिय हो गई। सूचना के अनुसार, एक घर में दूध पीने से दो बच्चों की मृत्यु हो गई। इस सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और थाने में उपस्थित एसीपी से घटना की जानकारी लेकर कार्रवाई आरंभ की।

परिजनों द्वारा बताए गए स्थान के अनुसार बच्चू पुत्र बाबूलाल की डेयरी, जो कि जगनेर रोड, कागारौल पर स्थित है, का निरीक्षण किया गया। मौके पर दो ड्रमों में मिश्रित दूध भंडारित पाया गया। संदेह के आधार पर दोनों ड्रमों से दूध के नमूने संग्रहीत कर त्वरित विश्लेषण हेतु आगरा स्थित प्रयोगशाला भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

मिठाई की दुकान व अन्य स्थानों से भी लिए गए नमूने

इसी क्रम में 11 जुलाई 2025 को सहायक आयुक्त (खाद्य) महेन्द्र श्रीवास्तव के आदेशानुसार जनपद के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवीन्द्र सिंह परमार एवं कोमल सिंह ने मऊ रोड, खंदारी चौराहा स्थित श्री बीकानेर स्वीट्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां से बूंदी लड्डू, बेसन, घी और पनीर के नमूने जांच हेतु एकत्र किए गए।

इसके अतिरिक्त तहसील फतेहाबाद क्षेत्र में एक वाहन से मिश्रित दूध तथा ग्राम डॉक्टर का पुरा से एक क्रीम का नमूना लिया गया। इस प्रकार कुल आठ विधिक नमूने संग्रहित किए गए हैं, जिन्हें प्रयोगशाला भेजा गया है। सभी नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दोषियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

#hindi news#local news# agra# fsda#

ये भी पढ़ें

दूध पीने के बाद दो मासूमों की मौत से मचा कोहराम, बेटे-बेटी के शव से लिपट कर बिलखते रहे माता-पिता

पोस्टमार्टम से इंकार, मोहल्ले में पसरा मातम, आंखें नम कर गई दिल दहला देने वाली घटना

आगरा। कस्बे के मोहल्ला चौक करबला में गुरुवार की रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। दूध पीने के बाद दो मासूम बच्चों – दो वर्षीय माहिरा और 11 माह के अवान – की अचानक मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दोनों मासूमों की मौत के बाद माता-पिता अपने बच्चों के शवों से लिपट कर फूट-फूट कर रोते रहे। आसपास के लोग भी यह मंजर देखकर आंसू रोक नहीं सके।


मोहल्ला चौक करबला निवासी भूरा की तीन साल पहले हाथरस की रहने वाली मुस्कान से शादी हुई थी। दोनों के दो छोटे बच्चे थे – बेटी माहिरा और बेटा अवान। परिवार के अनुसार, गुरुवार की रात बच्चों ने दूध पिया, जिसके कुछ ही देर बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें बचाया नहीं जा सका।

पुलिस व प्रशासन द्वारा बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराने की बात कही गई, लेकिन माता-पिता ने इसे साफ इनकार कर दिया। पिता भूरा ने रुंधे गले से कहा, “मेरे बच्चे चले गए... मुझे किसी से कोई शिकवा नहीं है।”परिवार के इस दर्द को देखकर पुलिस भी संवेदनशील रवैया अपनाते हुए पीछे हट गई।

पड़ोसी भी हुए भावुक, मोहल्ले में पसरा मातम

घटना की खबर फैलते ही मोहल्ले में मातम छा गया। बच्चों के शव देखकर हर आंख नम हो गई। आसपास के लोग, रिश्तेदार, महिलाएं – सभी परिवार को ढाढ़स बंधाने पहुंचे, लेकिन उस समय शब्द भी कम पड़ते नज़र आए। दोनों मासूमों को दोपहर बाद स्थानीय कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। अंतिम विदाई के समय पूरा माहौल ग़मगीन हो गया।

ये भी पढ़ें

मार्निंग वॉक पर निकले आलू व्यापारी से आठ तोला सोने की चेन लूटी

बाइक सवार लुटेरे वारदात को अंजाम देकर फरार, पेंडल टूटकर मौके पर गिरा, पुलिस जांच में जुटी

आगरा (ब्यूरो)।ताजगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह मार्निंग वॉक पर निकले आलू व्यापारी को बाइक सवार लुटेरों ने अपना निशाना बना लिया। विश्वकर्मा पुरम निवासी महेंद्र सिंह से झपट्टा मारकर आठ तोले वजनी सोने की चेन लूट ली गई। छीना-झपटी में चेन टूट गई और उसमें लगा एक तोला वजनी ‘ओम’ आकार का पेंडल सड़क पर गिर गया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जोनल पार्क के पास हुई वारदात, सीसीटीवी फुटेज में दिखे लुटेरे

वारदात सुबह करीब 7:25 बजे जोनल पार्क गेट से लगभग 100 मीटर की दूरी पर हुई। आलू व्यापारी महेंद्र सिंह रोजाना की तरह पार्क में टहलने निकले थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक पीछे से आए और झपट्टा मारकर उनकी चेन लूट ले गए। लूट के दौरान व्यापारी से हाथापाई भी हुई, जिससे चेन टूट गई और एक तोले का पेंडल वहीं गिर गया। लुटेरे वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।

पार्क में टहल रहे अन्य लोग भी शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। ताजगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और क्षेत्र में लुटेरों की तलाश शुरू की, लेकिन वे हाथ नहीं आए।

पुलिस कमिश्नर ने लिया संज्ञान, चार टीमें तलाश में जुटीं

लूट की घटना को पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने डीसीपी सिटी सोनम कुमार को निर्देश दिए कि लुटेरों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। इस निर्देश के बाद थाने की दो टीमों के साथ ही सर्विलांस और एसओजी की टीम भी लुटेरों की तलाश में जुट गई हैं।

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। इनमें लुटेरे बाइक पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस उनकी पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। डीसीपी सिटी ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

15 दिन पहले उतारी थीं दो भारी चेन, तीसरी चेन बनी निशाना

व्यापारी महेंद्र सिंह को चेन पहनने का शौक है। उनके बेटे गौरव रघुवंशी के अनुसार, वह हमेशा तीन-चार भारी सोने की चेन पहने रहते हैं। करीब 15 दिन पहले उन्होंने दो चेन घर पर रख दी थीं, लेकिन घटना के दिन आठ तोले वजनी एक चेन पहन रखी थी, जो लुटेरों का निशाना बन गई।

रेकी की आशंका, लेकिन पुष्टि नहीं

घटना को लेकर यह भी चर्चा रही कि लुटेरों ने पहले से रेकी की थी, लेकिन पुलिस की शुरुआती जांच में इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

#CrimeNews#AgraNews#BreakingNews#MorningCrime#GoldChainSnatching#StreetCrime#RobberyAlert#PoliceInvestigation#SnatchingIncident#PublicSafety


TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form