Agra News: Drain will be constructed soon on Gwalior Road, water logging problem will be permanently solved:

ग्वालियर रोड। हिन्दी। न्यूज। टूडे न्यूजट्रैक। उत्तर प्रदेश।
ग्वालियर रोड पर शीघ्र बनेगा नाला, जलभराव की समस्या का होगा स्थायी समाधान:  बेबी रानी मौर्य 

ग्वालियर हाईवे का निरीक्षण करतीं कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्या साथ में डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी

आगरा।उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के अथक प्रयासों का बड़ा असर अब जमीनी स्तर पर दिखाई देने लगा है। ग्वालियर रोड पर बरसों से चली आ रही जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान अब जल्द ही नाले के निर्माण से होगा। इस निर्माण से न केवल जलभराव की समस्या खत्म होगी बल्कि दुर्घटनाओं की संभावनाओं पर भी अंकुश लगेगा।

बीते दिनों किसान नेता श्याम सिंह चाहर द्वारा ग्वालियर रोड पर नाला निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था। इस जनसमस्या को गंभीरता से लेते हुए कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने न सिर्फ स्वयं संज्ञान लिया, बल्कि किसान नेता एवं प्रतिनिधिमंडल को साथ लेकर मुख्यमंत्री तक यह मामला पहुँचाया और शासन स्तर पर इसकी प्रभावी पैरवी की।

शुक्रवार शाम कैबिनेट मंत्री ने डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी के साथ स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में मंत्री ने मौके की गंभीर स्थिति से डीएम को अवगत कराया। ग्रामीणों से समस्या पर संवाद करते हुए उनके सुझाव भी लिए। कैबिनेट मंत्री ने डीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि,नाला निर्माण से जुड़ी सभी प्रशासनिक औपचारिकताओं को शीघ्रता से पूरा किया जाए ताकि धनराशि अवमुक्त होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके।

डीएम ने भी भरोसा दिलाया कि निर्माण कार्य हेतु सभी प्रक्रियाएं समयबद्ध रूप से पूरी की जाएंगी और कार्य को शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।कैबिनेट मंत्री ने कहा कि, हमारा प्रयास है कि हाईवे पर यातायात सुचारू रहे और स्थानीय लोगों की समस्याओं का भी पूरी तरह समाधान हो। ग्वालियर रोड जैसे व्यस्त मार्ग पर यह कार्य प्राथमिकता में शामिल है।

निरीक्षण के दौरान मंत्री प्रतिनिधि यशपाल राणा, ब्लॉक प्रमुख उत्तम सिंह, राजू प्रधान, अभिनव मौर्या, किसान नेता श्याम सिंह चाहर, गौरव प्रधान, महेश जाटव, बल्लो प्रधान, चखन सिंह, सुनील भगौर, कोमल सिंह, श्याम फौजदार, प्रदीप शर्मा सहित कई गणमान्य लोग एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।#AgraNews #BabyRaniMaurya #GwaliorRoad #DrainageSolution #AgraDevelopment #UPGovernment #PublicWelfare #InfrastructureUpdate #GroundReport



TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form