आगरा। रिजर्व पुलिस लाइन कमिश्नरेट आगरा स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल में रोटरी क्लब के सौजन्य से बुधवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य छात्रों के स्वास्थ्य का व्यापक मूल्यांकन करना और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना था। कैंप में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइंस एवं कैंप संयोजक मनोज बजाज की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
स्वास्थ्य शिविर में शहर के कई विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं। इनमें डॉ. अजय अरोड़ा, डॉ. अभिनव चतुर्वेदी, डॉ. कुशल सिंह, डॉ. योगेश सिंघल, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. मुकेश भारद्वाज और डॉ. पंकज बिस्वास शामिल रहे।
सभी चिकित्सकों ने विद्यालय के बच्चों की सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ नेत्र, दंत, पोषण, शारीरिक विकास एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधित मापदंडों की विस्तृत जांच की।
शिविर में बच्चों को आवश्यकतानुसार दवाइयां वितरित की गईं। डॉक्टरों ने छात्रों को व्यक्तिगत स्वच्छता, मौसमी बीमारियों से बचाव, संतुलित आहार और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व के बारे में भी जानकारी दी। कई छात्रों और अभिभावकों ने इसे अत्यंत उपयोगी पहल बताया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य रचना श्रीवास्तव ने रोटरी क्लब और सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल में आयोजित ऐसे शिविर न केवल बच्चों की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करते हैं, बल्कि उनमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन लगातार होते रहेंगे, ताकि विद्यार्थी स्वस्थ एवं सक्रिय रह सकें।
रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना क्लब की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है, और स्कूलों में ऐसे कैंप आयोजित करना क्लब का निरंतर प्रयास रहेगा।
#AgraLive #AgraBreaking #HealthCamp #RotaryService #StudentHealth #AgraEvents #UPNewsLive #CommunityHealth #SchoolUpdate #AgraToday



.jpeg)
.jpeg)