Agra News:Children standing outside the gate waiting for the teacher to come

 आगरा न्यूज। लोकल न्यूज। हिन्दी समाचार। टूडे न्यूजट्रैक। उत्तर प्रदेश।

गांव गुबरौठ में शिक्षकों की मनमानी: समय से नहीं

 खुल रहे स्कूल, बच्चे करते रहे इंतजार

गेट के बाहर खड़े होकर टीचर आने का इंतजार करते बच्चे

फतेहाबाद (आगरा) प्रदेश में जहां एक ओर सरकारी शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। फतेहाबाद तहसील के गांव गुबरौठ में शुक्रवार और शनिवार को विद्यालय समय से नहीं खुला, जिससे छात्रों और अभिभावकों में नाराज़गी देखी गई।


शुक्रवार को वायरल हुआ वीडियो, शनिवार को भी दोहराई गई लापरवाही

गांव के पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों में शुक्रवार को 9 बजे तक कोई शिक्षक नहीं पहुंचा। इस दौरान बच्चों और उनके अभिभावकों को स्कूल के गेट के बाहर खड़े होकर इंतज़ार करना पड़ा। इसी घटना का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिससे मामला शिक्षा विभाग के संज्ञान में आया। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि शनिवार को भी विद्यालय सुबह 9:21 बजे खुला, जो विभागीय उदासीनता और शिक्षकों की मनमानी को दर्शाता है।

ग्रामीणों में आक्रोश, शिक्षा की गुणवत्ता पर उठाए सवाल

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल के खुलने और बंद होने का कोई निश्चित समय नहीं है। शिक्षक मनमर्जी से स्कूल आते और जाते हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार बच्चों से मिड-डे मील के बर्तन धुलवाए जाते हैं और स्कूल परिसर में जलभराव जैसी समस्याएं भी बनी रहती हैं।

एक ग्रामीण ने कहा, "विद्यालयों की बदहाल व्यवस्था के चलते बच्चों का रुझान सरकारी स्कूलों से हट रहा है और परिजन उन्हें निजी स्कूलों में भेजने को मजबूर हो रहे हैं। शिक्षा की गुणवत्ता शून्य के बराबर हो चुकी है।"

बच्चे खड़े रहे स्कूल के बाहर, किसी ने नहीं ली सुध

शनिवार सुबह 9:20 बजे तक जब स्कूल का गेट नहीं खुला, तब तक छात्र व उनके अभिभावक वहीं खड़े रहे। कई छोटे बच्चे तो बैग लटकाए रोते हुए नजर आए, लेकिन कोई भी शिक्षक विद्यालय तक नहीं पहुंचा था। इस लापरवाही से लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

खंड शिक्षा अधिकारी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

इस पूरे मामले में जब खंड शिक्षा अधिकारी शेष बहादुर सरोज से बात की गई तो उन्होंने बताया, "मामला संज्ञान में आ गया है। मैं इस समय यूपीएससी परीक्षा में सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में ड्यूटी पर हूं, लेकिन जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"

Agra News#| Local News# today Newstrack# uttar pradesh#agra top news# breaking News#

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form