आगरा न्यूज। टूडे न्यूजट्रैक। उत्तर प्रदेश। हिन्दी समाचार।
नदी में डूबे युवक का शव दो किलोमीटर दूर मिला,
परिवार में मचा कोहराम
शमसाबाद (आगरा)। उटंगन नदी में रविवार को नहाने गए युवक का शव सोमवार दोपहर को घटनास्थल से लगभग दो किलोमीटर दूर खेत में नदी किनारे बरामद हुआ। मृतक की पहचान 23 वर्षीय अनिल पुत्र अशोक निवासी मिलाई की ठार शाहपुर गांव के रूप में हुई है। युवक के शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया, जबकि गांव में मातम पसरा है।
रविवार को अनिल अपने गांव के दो किशोर साथियों के साथ उटंगन नदी में नहाने के लिए गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह नहाते समय नदी के गहरे हिस्से में चला गया, जहां तेज बहाव में फंसकर लापता हो गया। साथी किशोरों ने शोर मचाकर गांव वालों को जानकारी दी, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण, परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे।
स्थानीय गोताखोरों से कराई गई तलाश, नहीं मिला सुराग
सूचना मिलने पर पुलिस और स्वजन ने नदी में अनिल की तलाश शुरू करवाई। स्थानीय गोताखोरों की मदद ली गई, लेकिन अंधेरे और तेज बहाव के कारण कोई सुराग नहीं मिल पाया। पूरे रविवार और सोमवार सुबह तक युवक का कोई पता नहीं चल सका।
शव मिला घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर देवदासपुरा के पास
सोमवार को दोपहर के समय ग्रामीणों को देवदासपुरा के पास खेतों के किनारे नदी में एक शव दिखाई दिया। पास जाकर देखा तो वह अनिल का शव था। ग्रामीणों ने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर इंस्पेक्टर डीपी तिवारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव, परिजनों में मचा कोहराम
शव की पहचान होते ही मौके पर पहुंचे परिजनों में चीख-पुकार मच गई। अनिल की मां और बहनें बेसुध हो गईं। वहीं, पिता अशोक गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इंस्पेक्टर डीपी तिवारी ने बताया, "अनिल रविवार को अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।"
गांव में शोक की लहर, युवाओं को नदी में न जाने की अपील
इस हादसे के बाद गांव में गमगीन माहौल है। ग्रामीणों ने युवाओं से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और बिना देखे-समझे किसी भी गहरे या बहाव वाले स्थान में नहाने से बचें। प्रशासन से भी नदी किनारे चेतावनी बोर्ड लगाने और सुरक्षा उपाय करने की मांग की जा रही है।
#DrowningIncident#RiverAccident#YouthDrowns#WaterSafety#RiverDanger
#StaySafeNearWater#TragicLoss#RuralNews#AgraNews#ShamsabadUpdate#LocalIncident#UPNews
#IndiaNews#UnfortunateEvent#CommunityAlert#PublicSafety