Janakpuri festival Agra:Preparations for Janakpuri festival have started, committee office has been set up in house number 75 of Kamla Nagar, Janak Mahal will be set up in Shivam Park

जनकपुरी महोत्सव

 जनकपुरी न्यूज। हिन्दी। न्यूज। आगरा। टूडे न्यूजट्रैक। उत्तर प्रदेश।

जनकपुरी महोत्सव की तैयारियाँ शुरू, कमला नगर

 की कोठी संख्या 75 में बना समिति का कार्यालय

 शिवम पार्क में सजेगा जनक महल


बी ब्लॉक कमला नगर में जनकपुरी महोत्सव समिति कमला नगर के कार्यालय का शुभारंभ करते राज्यसभा सांसद
नवीन जैन। साथ हैं महापौर हेमलता दिवाकर, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष राकेश
गर्ग, जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल एवं अन्य

आगरा। उत्तर भारत की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक जनकपुरी रामलीला महोत्सव इस वर्ष और अधिक भव्य स्वरूप में कमला नगर क्षेत्र में आयोजित होने जा रहा है। 16 से 21 सितंबर तक चलने वाले इस भव्य आयोजन के लिए तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। इसी कड़ी में रविवार को कमला नगर बी ब्लॉक स्थित कोठी नंबर 75 को महोत्सव समिति के कार्यालय के रूप में आरंभ किया गया।


समिति के मुख्य संरक्षक एवं राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने विधिवत रिबन काटकर, भगवान श्रीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर महापौर हेमलता दिवाकर, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग तथा राजा जनक की भूमिका निभा रहे रसोई रत्न श्री राजेश अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

शिवम पार्क में बनेगा जनक महल

जनकपुरी आयोजन के मुख्य स्थल शिवम पार्क को पूरी तरह मिथिला नगरी के रूप में सजाया जाएगा, जहाँ पर जनक महल का निर्माण किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर्स) ने बताया कि कार्यालय के पास ही पार्क होने से व्यवस्थाओं की निगरानी करना आसान रहेगा।

राम कार्यों में नहीं होगा कोई बजट संकट: हेमलता दिवाकर

महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर ने कहा कि भगवान राम के कार्यों में किसी भी प्रकार की बजट रुकावट नहीं आने दी जाएगी। नगर निगम द्वारा सभी विकास कार्य समय पर पूर्ण कराए जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

हर पार्क में काम, सजेंगी झाँकियाँ: नवीन जैन

सांसद नवीन जैन ने बताया कि इस बार सिर्फ शिवम पार्क ही नहीं, बल्कि हर पार्क में भी रामलीला से संबंधित कार्य होंगे। दशरथ महल, विभिन्न धार्मिक झाँकियाँ, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से संपूर्ण क्षेत्र राममय होगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे मिथिला नगरी के प्रत्येक घर से सहयोग राशि प्राप्त करें, जिससे आयोजन ऐतिहासिक और यादगार बन सके।

101 बेटियों का विवाह कराएगी समिति

अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने यह भी घोषणा की कि इस जनकपुरी महोत्सव के पश्चात समिति द्वारा 101 बेटियों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा, जो जनसेवा की एक विशेष मिसाल होगी।

विकास कार्यों के लिए नगर निगम को पत्र

महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल और संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि कमला नगर के हर क्षेत्र में जो भी विकास कार्य होने हैं, उसके लिए महापौर व नगर आयुक्त को पहले ही पत्र सौंप दिया गया है, जिससे कार्य समय पर पूर्ण हो सकें।

महिला समिति की रही सक्रिय भागीदारी

जनकपुरी महिला कार्यकारिणी समिति की भी सक्रिय भूमिका रही।अध्यक्ष सीमा अग्रवाल के साथ-साथ रिचा मांगलिक, रुचि अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, साधना वर्मा, कंचन वर्मा, शिखा अग्रवाल, चारू गर्ग, मीरा अग्रवाल, मीनू त्यागी, सोनिया शर्मा और हर्षिता जायसवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।


प्रमुख पदाधिकारी व गणमान्यजन रहे मौजूद

जनकपुरी महोत्सव समिति के कार्यालय उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और गणमान्यजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर महामंत्री उमेश कंसल, कोषाध्यक्ष रामरतन मित्तल, संयोजक नितिन कोहली, सह कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल (बैंक), वरिष्ठ संरक्षक चौधरी विजेंद्र सिंह, स्वागत मंत्री भरत महाजन, जीवनलाल मित्तल, राकेश अग्रवाल, गोविंद प्रसाद अग्रवाल (सीए), रामगोपाल गोयल (ज्वेलर्स), हरीश अग्रवाल जुगनू, राकेश मित्तल, मोहित अग्रवाल, केके गुप्ता, पार्षद मुरारीलाल गोयल (पेंट वाले), सुरेश अग्रवाल (बाड़ी वाले), भगवानदास (मैदा वाले), नीरज अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, गोपालदास बंसल, पवन टेंट, सुशील गुप्ता, प्रमेंद्र जैन, प्रवीन चतुर्वेदी, डॉ. जितेंद्र तिवारी, स्वदेश विकल, रंजू यादव और संजीव शर्मा सहित अनेक राम भक्तों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

#JanakpuriMahotsav#Janakpuri2025#AgraEvents#CulturalFestivalAgra#RamleelaAgra#JanakMahalAgra#MithilaNagarAgra#LordRam#RamBhakt#RamleelaFestival#IndianTradition#SanatanDharma#BhaktiAndCulture#AgraCelebrates#UnityInDevotion#DevotionalIndia#CulturalHeritage#FestiveIndia


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form