राजनीति। हिन्दी समाचार।टूडे न्यूजट्रैक।उत्तर प्रदेश।
तीन राजनीतिक दलों की मान्यता खतरे में, चुनाव आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
आगरा।जनपद आगरा के तीन पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की मान्यता पर संकट मंडरा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग ने इन दलों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29ए के अंतर्गत कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए चेताया है कि यदि संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया, तो उनकी मान्यता समाप्त कर दी जाएगी।
6 वर्षों से नहीं लड़ा कोई चुनाव
निर्वाचन आयोग के अनुसार, वर्ष 2019 से 2024 के मध्य इन दलों ने आयोग द्वारा आयोजित किसी भी चुनाव में भाग नहीं लिया। यह चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सहभागिता की मूल भावना के विपरीत है। इसी आधार पर कार्यवाही करते हुए इन पार्टियों को नोटिस जारी किया गया है।
इनको दिया गया नोटिस
- ब्रज विकास पार्टी
पता: ए-193, ट्रांस यमुना कॉलोनी, फेस-2, आगरा-286002, उत्तर प्रदेश - भारत कल्याण पार्टी
पता: ग्राम मेवली, तहसील खेरागढ़, जनपद आगरा-283115, उत्तर प्रदेश - लोकतान्त्रिक युवा शक्ति पार्टी
पता: नं0-5, एचआईजी-160, 100 फीट रोड, नेहरू एनक्लेव, आगरा-282001, उत्तर प्रदेश
रजिस्टर्ड डाक से भेजा गया नोटिस
नोटिस इन दलों के पंजीकृत पते पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजा गया है। साथ ही इन्हें निर्देशित किया गया है कि वे 14 जुलाई 2025 तक अपना प्रत्यावेदन (हलफनामा) और आवश्यक दस्तावेज मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के कार्यालय में प्रस्तुत करें।
सुनवाई की तिथि: 21 जुलाई 2025
यदि कोई भी पार्टी नोटिस का जवाब प्रस्तुत करती है, तो 21 जुलाई 2025 को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, चतुर्थ तल, विकास भवन, जनपथ मार्केट, लखनऊ में व्यक्तिगत रूप से सुनवाई के लिए उपस्थित हो सकती है।
समय पर जवाब न देने पर होगी कड़ी कार्यवाही
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी पार्टी की ओर से निर्धारित समयसीमा में प्रत्यावेदन प्रस्तुत नहीं किया जाता है, तो यह माना जाएगा कि पार्टी को कुछ नहीं कहना है। ऐसी स्थिति में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश की संस्तुति के साथ, पार्टी का नाम राजनीतिक दलों की सूची से हटाने हेतु प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली को भेज दिया जाएगा।
#PoliticalPartyDeregistration#ElectionCommissionOfIndia#CauseNoticeIssued#InactivePoliticalPaties#ECAction#PoliticalUpdateIndia#UPPolitics2025#AgraNews#ElectionLaw#PartyRecognitionCancelled#ECINotice#DemocracyAndAccountability