आगरा।उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन फिरोजाबाद में ध्वजारोहण किया और देश व प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता की और देशभक्ति, विकास तथा समाज में सकारात्मक बदलाव के संदेश दिए।
तिरंगा रैली में शामिल उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति
स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त भारत पर जोर
धर्मवीर प्रजापति ने अपने संबोधन में स्वच्छता को राष्ट्र के विकास की आधारशिला बताते हुए लोगों से अपील की कि वे प्लास्टिक एवं प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का प्रयोग यथासंभव कम करें। उन्होंने कहा कि यदि हर नागरिक बाजार जाते समय घर से कपड़े का थैला लेकर निकले तो प्लास्टिक प्रदूषण को काफी हद तक कम किया जा सकता है, जिससे प्रकृति और पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकेगा।
![]() |
प्रशस्ति पत्र देकर पुलिस अधिकारी को सम्मानित करते राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति |
जल संरक्षण की महत्ता
मंत्री ने जल संरक्षण पर भी विशेष बल दिया। उन्होंने याद दिलाया कि लगभग 50 वर्ष पूर्व लोग कुओं से जल निकालकर आवश्यकता अनुसार ही उसका उपयोग करते थे, जिससे जल का दोहन आज की तुलना में बेहद कम था। वर्तमान समय में अत्यधिक दोहन के कारण जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है, जिसे रोकने के लिए हर नागरिक को जिम्मेदारी निभानी होगी।
ध्वजारोहण कर सलामी देते राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति
सीमाओं की सुरक्षा और ‘ऑपरेशन सिंदूर’
अपने भाषण में धर्मवीर प्रजापति ने देश की सीमाओं की सुरक्षा का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के नेतृत्व में आज भारत की सीमाएं पहले से कहीं अधिक मजबूत और सुरक्षित हैं। उन्होंने वीरता और साहस के प्रतीक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे भारतीय सेना ने आतंकवादियों और घुसपैठियों को मुंहतोड़ जवाब देकर उन्हें मिट्टी में मिला दिया।
स्वतंत्रता सेनानियों व पुलिस अधिकारियों का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह न केवल उनकी सेवाओं के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक था, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना।
पौधरोपण से दिया हरियाली का संदेश
समारोह के पश्चात धर्मवीर प्रजापति ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाना और उनकी देखभाल करना आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करेगा।
आगरा में भव्य तिरंगा यात्रा
फिरोजाबाद के कार्यक्रम के बाद धर्मवीर प्रजापति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर आगरा में आयोजित भव्य तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया। यात्रा कटरा रामबाग से प्रारंभ होकर वॉटर वर्क्स, सुल्तानगंज की पुलिया, भगवान टॉकीज होते हुए दीवानी चौराहे पर पहुंची। यहां भारत माता के चित्र तथा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर यात्रा का समापन किया गया।
जन-जन में उमड़ा देशभक्ति का जोश
तिरंगा यात्रा में शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। युवा, बुजुर्ग और बच्चे हाथों में तिरंगा थामे देशभक्ति के गीतों पर झूमते नजर आए। जगह-जगह पुष्पवर्षा और देशभक्ति नारों से वातावरण गूंज उठा। यात्रा में शामिल लोगों का जोश देखते ही बनता था, जिसने यह साबित कर दिया कि भारत की स्वतंत्रता के प्रति लोगों का प्रेम और गर्व आज भी उतना ही अटूट है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला अधिकारी रमेश रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी शत्रुघ्न वैश्य सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।
#IndependenceDay #Firozabad #Agra #TirangaYatra #DharmveerPrajapati #UttarPradesh #CleanIndia #PlasticFreeIndia #WaterConservation #IndianArmy #OperationSindoor #ChaudharyCharanSingh #NarendraModi #YogiAdityanath #FreedomFighters #PoliceHonour #TreePlantation #PublicAwareness #NationalPride #IndianCulture