आगरा।79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आगरा एयरपोर्ट पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विमानपत्तन निदेशक विवेक कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की टुकड़ी द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई। पूरे परिसर में देशभक्ति के रंग में रंगी सजावट और उत्साह का माहौल देखने को मिला।
![]() | ||||
समारोह में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (भाविप्रा) के संविदा कर्मचारियों, CISF के जवानों और इंडिगो एयरलाइंस के उन कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया। सम्मान प्राप्त करने वालों के चेहरे पर गर्व और खुशी झलक रही थी।
स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के बलिदान को किया याद
इस अवसर पर CISF के सहायक कमांडेंट एम. जॉनसन सिंह, इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर देवराज पानडे, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, CISF और इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने तिरंगे को नमन किया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम ने जगाया देशभक्ति का जज्बा
कार्यक्रम में एयरपोर्ट पर देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों और कलाकारों ने स्वतंत्रता संग्राम की झलकियां पेश कर वातावरण को और अधिक भावुक बना दिया।ध्वजारोहण के बाद मिष्ठान वितरण का आयोजन किया गया। यात्रियों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर देशभक्ति का संदेश दिया। एयरपोर्ट का माहौल देशप्रेम की भावना से ओत-प्रोत रहा।
इस अवसर पर निदेशक विवेक कुमार शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं बल्कि उन बलिदानियों की याद दिलाता है जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। उन्होंने सभी को राष्ट्रहित में ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने का संदेश दिया।
ये खबर भी पढ़िए
शहीद स्मारक पर कैबिनेट मंत्री ने फहराया तिरंगा
मंत्री बेबीरानी मौर्य ने किया ध्वजारोहण, शहीदों के परिवारों को किया सम्मानित
देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक, संजय प्लेस, आगरा में भव्य समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया और विधायक धर्मपाल सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
मंत्री ने राष्ट्रध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्य मंच पर पहुंचने पर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी और सीडीओ प्रतिभा सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया।
हर बच्चा स्वस्थ, सुरक्षित और शिक्षित हो
मंत्री ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह दिन हमारे राष्ट्रीय जीवन का सबसे पावन पर्व है। उन्होंने शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों को नमन करते हुए कहा कि हमारा तिरंगा केवल तीन रंगों का झंडा नहीं, बल्कि हमारी पहचान और आत्मा है।उन्होंने महात्मा गांधी के सत्याग्रह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आह्वान और भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के बलिदान का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वतंत्रता का अर्थ केवल राजनीतिक आज़ादी नहीं, बल्कि यह है कि हर बच्चा स्वस्थ, सुरक्षित और शिक्षित जीवन जी सके।मंत्री ने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है।
देशभक्ति से ओतप्रोत रहीं प्रस्तुतियां
विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने स्वागत गान और देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। संस्कृति विभाग के कलाकारों ने राष्ट्रभक्ति लोकगीतों के माध्यम से शहीदों की गाथा सुनाई, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया।
शहीदों के परिवारों का सम्मान
मंत्री बेबीरानी मौर्य और अन्य अतिथियों ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को मोमेंटो और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। यह क्षण उपस्थित लोगों के लिए भावुक और गर्व से भर देने वाला रहा।
संविधान की प्रस्तावना की शपथ
मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई और देश की एकता, अखंडता व विकास के लिए संगठित होकर कार्य करने का आह्वान किया।
जनप्रतिनिधियों के उद्बोधन
- विधायक धर्मपाल सिंह ने कहा कि आगरा वीर सपूतों की धरती है। यहां के हर गांव में आजादी के संघर्ष की गाथा दर्ज है।
- भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने आजादी की लड़ाई में आगरा की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।
- जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया ने मातृशक्ति के बलिदान का स्मरण करते हुए कहा कि देश की महिलाओं ने स्वतंत्रता और रक्षा के लिए अपने बेटों और भाइयों को बलिदान किया है। उन्होंने देश के प्राचीन गौरव की चर्चा करते हुए कहा कि हमें अपनी एकता और साहस को पुनः मजबूत करना होगा।
हर घर तिरंगा और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं
हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा झंडा तैयार करने वाली स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों को सम्मानित किया गया। काकोरी ट्रेन एक्शन समारोह के अंतर्गत निबंध, चित्रकला, भाषण और सुलेख प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो प्रदान किए गए।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने सभी अतिथियों और नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) आजाद भगत सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) शुभांगी शुक्ला, एडीएम न्यायिक धीरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर यमुनाधर चौहान, अपर जिलाधिकारी (प्रो) प्रशान्त तिवारी, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, डीपीआरओ मनीष कुमार, डीआईओएस चन्द्रशेखर, पीडी डीआरडीए रेनू कुमारी, पीडी मनरेगा रामायन यादव सहित जनपद स्तरीय अधिकारी, शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन, स्कूली छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
#IndependenceDay
#AgraAirport
#FlagHoisting
#CISF
#IndigoAirlines
#AAI
#PatrioticCelebration
#India79thIndependenceDay
#FreedomCelebration
#TricolorSalute
#AgraNews
#AirportEvents
#AAIIndia