जगनेर। संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विगत बृहस्पतिवार को जगनेर स्थित राधाकृष्ण मंदिर परिसर में संस्कार भारती की स्थानीय शाखा द्वारा “संविधान के 75 वर्ष एवं कौशल विकास में हिंदी भाषा का महत्व” विषय पर संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोक कलाकारों द्वारा गायन एवं वादन के माध्यम से सुंदर प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम संयोजक नरेन्द्र पाठक ने सभी आगंतुकों का श्रीराम का पटका पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्रज प्रांत के साहित्य संयोजक अनंत विशेन्द्र चौहान एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शहीद क्लब के महामंत्री हरीशंकर रावत द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
मुख्य वक्ता अनंत विशेन्द्र चौहान ने भारतीय संविधान की मूल भावना, उसके सामाजिक महत्व एवं राष्ट्र निर्माण में हिंदी भाषा की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संविधान भारत की आत्मा है, जो समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के मूल्यों को सुदृढ़ करता है।
कार्यक्रम में लोक कलाकार रामखिलाड़ी शर्मा, दामोदर, प्रधान राजेन्द्र शुक्ला, गोपाल, के.के. शर्मा, शिवगणेश पाठक सहित अनेक गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य संयोजक राजबहादुर राज, यतेन्द्र सोलंकी, संस्कार भारती के संयोजक डॉ. केशव शर्मा, उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश अग्रवाल, रक्षपाल सिंह परमार, शहीद क्लब अध्यक्ष महेश चंद्र वर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में संयोजक नरेन्द्र पाठक ने सभी अतिथियों, कलाकारों एवं उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं कार्यक्रम अध्यक्ष हरीशंकर रावत ने अपने वक्तव्य के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
#IndianConstitution75 #FolkArt #LiteratureAndCulture #HindiLanguage #SanskarBharati #CulturalProgram #IndianHeritage #NationBuilding #Jagner #CulturalEvent #IndianCulture #SkillDevelopment #ConstitutionOfIndia #FolkArtists #LiterarySeminar
