Fatehabad News : डौकी पुलिस ने किसान की जेब काटने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, 7,500 रुपये बरामद, साथी फरार

फतेहाबाद। डौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर किसान की जेब काटने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि उसका साथी अभी फरार है।

Douki police arrested a pocket picker involved in robbing a farmer and recovered ₹7,500 during checking at Wajidpur underpass in Agra.

थानाध्यक्ष डौकी सुनीत शर्मा ने बताया कि 25 अक्तूबर 2025 को थाना क्षेत्र के गांव धमोटा निवासी किसान सतीश ने तहरीर देकर बताया था कि वह अपनी बेटी की शादी के लिए आगरा सामान खरीदने जा रहा था। गांव से रोड की ओर जाते समय बाइक सवार दो युवकों ने मथुरा जाने का रास्ता पूछा और रास्ता बताने के बहाने उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया।

आरोप है कि कुछ दूरी पर बाइक में हवा कम होने का बहाना बनाकर उसे नीचे उतार दिया गया और इस दौरान पेंट की जेब काटकर 5 हजार रुपये निकाल लिए गए। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में डौकी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

गुरुवार को पुलिस चेकिंग के दौरान वाजिदपुर अंडरपास के पास से आरोपी गौरव पुत्र फूलन सिंह निवासी तहसील चौराहा, थाना शिकोहाबाद, जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 7,500 रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपी के दूसरे साथी सुल्तान पुत्र चरन सिंह उर्फ चन्ना निवासी ग्राम विष्णुपुरा, थाना बाह की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी गौरव के खिलाफ विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह और उसका साथी हाट से भैंस बेचकर लौटने वाले, सब्जी मंडी से सब्जी बेचकर आने वाले या बैंक से रुपये निकालकर निकलने वाले लोगों को निशाना बनाते थे।

आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सुनीत शर्मा, उपनिरीक्षक धनेश कुमार लोहिया, अनुज नागर, कांस्टेबल राजीव पाराशर, सुमित कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

#AgraNews #DoukiPolice #CrimeNews #FarmerRobbery #PocketPicker #PoliceArrest #AgraCrime #UPPolice #Fatehabad #RuralCrime #LawAndOrder #CashRecovery

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form