फतेहाबाद। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव अहीरपुरा में बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में सात माह की गर्भवती महिला ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी से परिवार में कोहराम मच गया। मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया।
फाइल फोटो मृतक पूनम
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात लगभग 11:00 बजे पूनम (24), पत्नी संजू, ने कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर पंखे के हुक से लटक गई। परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिए आगरा ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की सात माह की गर्भावस्था थी और उसका एक दो साल का बेटा शिवा भी है।
जिला फिरोजाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के गांव कबीरपुर निवासी भाई प्रमोद ने बताया कि पूनम की शादी छह वर्ष पूर्व अहीरपुरा निवासी संजू के साथ हुई थी। प्रमोद ने कहा कि संजू उदयपुर में कैंटीन का काम करते थे और अपनी पत्नी को ठीक से नहीं रखते थे। आए दिन गाली-गलौज और धमकियां मिलती थीं। परिजन का आरोप है कि ससुरालियों ने बहन को मार दिया है और घटना के बाद घर छोड़कर मौके से भाग गए।
एसीपी फतेहाबाद अनिल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#PregnantWoman #FatehabadNews #SuspiciousDeath #DomesticViolence #InlawsAllegation #PoliceInvestigation #CrimeNews #HaryanaNews #PostMortem #WomenSafety