Mathura News: गोवर्धन और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देगा चम्बल एक्सप्रेस विस्तार

मथुरा:मथुरा–हावड़ा चम्बल एक्सप्रेस को हिसार या श्रीगंगानगर तक विस्तार करने की तैयारी चल रही है। हिसार सांसद नवीन जिंदल और भिवानी सांसद धर्मवीर सिंह ने इसके लिए रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा है। गोवर्धन रेल विकास संघ के अध्यक्ष त्रिभुवन कौशिक ने बताया कि यदि यह विस्तार होता है तो गोवर्धन को पहली बार ग्वालियर, झांसी, चित्रकूट, गया, धनबाद, पारसनाथ, कोलकाता और हिसार से रेल द्वारा सीधा जुड़ाव मिलेगा।

Chambal Express train stationed at Mathura railway station, preparing for potential Hisar extension

वर्तमान में मथुरा–अलवर रेलमार्ग पर लंबी दूरी की ट्रेनों की प्रतीक्षा करना आम समस्या बन गई है। चम्बल एक्सप्रेस का हिसार तक विस्तार इस समस्या का समाधान कर सकता है। उत्तर पश्चिम रेलवे इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है। चम्बल एक्सप्रेस मथुरा में 33 घंटे 15 मिनट तक खड़ी रहती है, जिससे इसके मार्ग का विस्तार तकनीकी रूप से संभव है।

रेलवे विस्तार के साथ गोवर्धन, अलवर और आसपास के क्षेत्रों में नई आर्थिक और पर्यटन संभावनाएं भी खुलेंगी। यात्रियों को सुविधा होगी और लंबे समय से प्रतीक्षित लंबी दूरी की ट्रेनें सीधे हिसार तक जुड़ेंगी। विशेषज्ञों के अनुसार, यह विस्तार स्थानीय व राष्ट्रीय स्तर पर यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ व्यापार और संस्कृति को भी जोड़ने में मदद करेगा।

गोवर्धन रेल विकास संघ ने रेल मंत्रालय से आग्रह किया है कि इस विस्तार को जल्द से जल्द अनुमोदित किया जाए, ताकि क्षेत्रीय संपर्क मजबूत हो और यात्री सेवाओं में सुधार हो।

#ChambalExpress #RailwayExpansion #Govardhan #HisarTrain #RailConnectivity #NorthWesternRailway #IndianRailways #LongDistanceTrains #PassengerUpdate 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form