Agra janakpuri News:The executive committee of Janakpuri Mahotsav Samiti was expanded, new workers were welcomed By activating all the officials, we will decorate every block, every park, every area of Kamla Nagar and get development work done: Rajya Sabha MP Naveen Jain

आगरा जनकपुरी महोत्सव न्यूज। हिन्दी समाचार। टूडे न्यूजट्रैक। उत्तर प्रदेश।

कम समय में तेज गति से करेंगे प्रभु राम का काम

जनकपुरी महोत्सव आगरा 2025 के लिए ये चुने गए पदाधिकारी

आगरा। कमला नगर में आयोजित होने वाले उत्तर भारत के सबसे बड़े जनकपुरी महोत्सव को भव्य, दिव्य, विशाल, सफल, सार्थक, व्यवस्थित, अनुशासित और मर्यादित बनाने के लिए रविवार को सेलिब्रेशन रेस्टोरेंट में कार्यकारिणी को विस्तार दिया गया और नए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का माला पहनाकर स्वागत किया गया।


जनकपुरी महोत्सव समिति की कार्यकारिणी को दिया गया विस्तार, नये कार्यकर्ताओं का किया स्वागत


सभी पदाधिकारियों को सक्रिय करके कमला नगर के हर ब्लॉक, हर


 पार्क, हर क्षेत्र को सजाएंगे, विकास कार्य कराएंगे: राज्यसभा सांसद नवीन जैन


इस दौरान समिति के मुख्य संरक्षक राज्यसभा सांसद नवीन जैन, मार्गदर्शक उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर), कोषाध्यक्ष रामरतन मित्तल, संरक्षक राकेश मंगल, नए बने स्वागताध्यक्ष डीडी सिंघल प्रमुख रूप से मंच पर मौजूद रहे। महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल ने संचालन किया।


सब मिलकर अभूतपूर्व तरीके से सजाएंगे जनकपुरी


इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने कहा कि कम समय में तेज गति से प्रभु राम का काम करने के मनोभाव और कमला नगर के हर क्षेत्र, हर वर्ग को समायोजित करने की दृष्टि से जनकपुरी महोत्सव समिति की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। सारे पदाधिकारियों को सक्रिय करके कमला नगर के हर ब्लॉक, हर पार्क, हर क्षेत्र को सजाएंगे। धर्म से ओतप्रोत करेंगे। विकास कार्य कराएंगे। ऐसा प्रयास रहेगा।

मार्गदर्शक राकेश गर्ग ने कहा कि कमला नगर के प्रबुद्ध व सम्मानित लोगों को दायित्व दिया गया है। अच्छा वातावरण बनाने का प्रयास है। सब मिलकर अभूतपूर्व जनकपुरी सजाएंगे।


इस दौरान कोऑर्डिनेटर सत्य प्रकाश गुप्ता, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, नितिन कोहली, सहकोषाध्यक्ष अनिल बैंक, उपाध्यक्ष हरि ओम गोयल पार्षद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवल तिवारी, कोऑर्डिनेटर आरजी अग्रवाल, धर्मेंद्र अग्रवाल, वैभव जैन, संजय अग्रवाल केटर्स, हरिओम बाबा पार्षद, विकास गर्ग, पवन बंसल, डॉ. जितेंद्र तिवारी, नवल तिवारी, भगवती प्रसाद शाक्य, नंदी महाजन, गौरव चौहान, अनूप उपाध्याय, गजेंद्र शर्मा, रंजू यादव, अखिल जैन, अमृत मखीजा, आलोक खंडेलवाल, निर्मल जैन, रवि अग्रवाल, अंश अग्रवाल, वंश अग्रवाल, यश बंसल, देवेंद्र जैन, प्रवीन चतुर्वेदी, आशीष गुप्ता, शोभित, शशांक तिवारी, गौरव परमार, मयंक पाठक, प्रवीण अग्रवाल गोयल नर्सिंग, संतोष मित्तल, दीपक माहेश्वरी, अनिल अग्रवाल एड., कपिल कुशवाह, रंजू यादव, संचित बंसल, घनश्याम यादव, गिरीश यादव, राहुल कंसल, सुभाष वर्मा, मीडिया प्रभारी केके अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, चारु गर्ग, मानवी, मीनू, मीरा अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, राधिका अग्रवाल जैन, रुचि अग्रवाल, साधना वर्मा, शकुन अग्रवाल, शिखा, सोनिया शर्मा, हरीश शर्मा गुड्डू, पवन अग्रवाल, दिनेश कुमार, संजीव शर्मा, वरुण जैन, मनोज शाक्य, मोहित अग्रवाल, अशोक गोयल और देवेंद्र जैन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


यह चुने गए नए पदाधिकारी

स्वागताध्यक्ष डीडी सिंघल गौ सेवक, संरक्षक रूप किशोर अग्रवाल एड., कोऑर्डिनेटर सुनील अग्रवाल व आरजी अग्रवाल, संरक्षक रूप किशोर अग्रवाल एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक गर्ग, नवदीप अग्रवाल, धर्मेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वाले, राजेंद्र गुप्ता बज रसायन, कौशल किशोर सिंघल, पारुल अग्रवाल पार्कलेन, वैभव जैन, संजय अग्रवाल कैटर्स, संजय चौहान, माधव प्रसाद अग्रवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, हरिओम गोयल पार्षद, विकास गर्ग, संतोष मित्तल, डॉ. जितेंद्र तिवारी, पवन बंसल पार्षद, राकेश त्यागी, नवल तिवारी, मंत्री अनूप अग्रवाल, रमाशंकर गुप्ता, मयंक गुप्ता, अनूप अग्रवाल, रामू फतेहपुरिया, भगवती प्रसाद शाक्य, महेश चंद्र अग्रवाल, नंदी महाजन, रैलेश अग्रवाल, बृजकिशोर अग्रवाल, गौरव चौहान, अमित ग्वाला, अनूप उपाध्याय, गोविंद शर्मा, सुभाष वर्मा, राहुल अग्रवाल, राजीव चौधरी, रंजू यादव, अमित मखीजा, अखिल जैन, आलोक खंडेलवाल, निर्मल जैन, रवि अग्रवाल, विनय आगरी, उप मंत्री अंश अग्रवाल, वंश अग्रवाल, यश बंसल, देवेंद्र जैन, प्रवीण चतुर्वेदी, विकास मेहरा, संचित बंसल, प्रवीण अग्रवाल, आशीष गुप्ता, शोभित शर्मा, सुरक्षा प्रमुख शशांक तिवारी, सह प्रमुख मयंक पाठक, गौरव परमार, विधि प्रकोष्ठ संयोजक दीपक माहेश्वरी, सहसंयोजक अनिल अग्रवाल एड., सहसंयोजक नवनीत कुलश्रेष्ठ, मीडिया प्रभारी पवन अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य कपिल कुशवाह, प्रदीप साहू, रमाकांत अग्रवाल, कुलदीप पालीवाल, संदीप शर्मा, गिरीश जैन, वेद प्रकाश अग्रवाल, अमरकांत त्यागी, मनोज शाक्य, प्रवीण मित्तल, प्रवीण अग्रवाल, संजय उपाध्याय, सलाहकार समिति स्वदेश विकल, सुनील विकल, अशोक अग्रवाल, कार्यालय प्रभारी संजीव शर्मा, पत्रिका प्रकाशन विजय गोयल, महिला समिति में उपाध्यक्ष मंजू मंगल, वंदना अग्रवाल और मंत्री मोनिका अग्रवाल को भी जिम्मेदारी दी गई।

#JanakpuriMahotsav2025#जनकपुरी_महोत्सव#कमलानगर_जनकपुरी#PrabhuRamKaKaam#RamBhaktAgra#AgraEvents#JanakCommittee#NavinJainMP#धार्मिक_उत्सव_आगरा#JanakpuriCelebration#SevaSamarpanSankalp#UPSanskratikUtsav#जनकपुरी_सज्जा#RamSeva_2025#BhavyaJanakpuri#TeamJanakpuri#AgraNewsLive#JanakpuriParivar#Janakpuri2025
#जनकपुरी_से_रामपुरी#SanskaarSeSajtiJanakpuri#JanakpuriVolunteers#TeamRamBhakt#AgarawalParivarSeva 

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form