![]() |
भुजरिया मेले का फीता काटकर शुभारंभ करते उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय |
आगरा। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर रामनगर में आयोजित भुजरिया मेले का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया। यह मेला कई वर्षों से डॉ. भीमराव अंबेडकर समाज सुधार समिति द्वारा अंबेडकर चौक, रामनगर, शाहगंज में आयोजित किया जाता है, जिसमें हजारों लोग शामिल होकर सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश देते हैं।
भारतीय संस्कृति की झलक
शुभारंभ अवसर पर मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजन भारतीय सभ्यता, परंपरा और संस्कारों की झलक पेश करते हैं। ये आयोजन युवा पीढ़ी को अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का कार्य करते हैं।
योगी सरकार की प्रतिबद्धता
मंत्री ने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार धार्मिक मान्यताओं के संवर्धन और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित है। सरकार का प्रयास है कि ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित किया जाए, जिससे समाज में आपसी भाईचारा और एकजुटता बढ़े।
समिति की वर्षों पुरानी परंपरा
डॉ. भीमराव अंबेडकर समाज सुधार समिति वर्षों से यह भुजरिया मेला आयोजित कर रही है। यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखता है बल्कि स्थानीय लोगों के लिए सामाजिक मेलजोल का मंच भी प्रदान करता है।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के साथ प्रमुख रूप से भाजपा नेता डॉ. अलौकिक उपाध्याय, आयोजन समिति से जुड़े प्रताप सिंह मौर्य, नरेश कुमार राजौरिया, मनोज सोन, अचल सिंह, रामवीर कामत, उमेश जाटव, राकेश बाबू, शिवदत्त, भाजपा शिवाजी मंडल अध्यक्ष पं. देवेश पचौरी, उपेंद्र, विकास साहू, एलिस, रितेश, अविनाश भट्ट सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
#RamNagarMela #BhujariyaMela #YogendraUpadhyay #AgraNews #SocialHarmony #UPGovt #CulturalHeritage #RakhiCelebration #AmbedkarSamajSudharSamiti #ShahganjAgra #ReligiousUnity #UPTourism #IndianCulture #SanskritiAurSanskari #AgraEvents