firozabad news: श्रमिक की संदिग्ध मौत पर बवाल, शव रखकर लगाया जाम,मोहल्ले का युवक बुलाकर ले गया था, परिजन बोले, हत्या हुई है

जाम लगाते परिजनों को समझाती पुलिस

                                                            

एक घंटे तक हाइवे ठप, पुलिस ने कार्रवाई के आश्वासन पर खुलवाया जाम


फिरोजाबाद। शनिवार रात एक चूड़ी श्रमिक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बंबा बाईपास पर शव रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस के काफी समझाने और कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम खुल सका।

मृतक रोहित का फाइल फोटो 

छुट्टी के दिन घर से बुलाकर ले गया युवक

थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला सत्य नगर, लक्ष्मी स्कूल वाली गली निवासी रोहित (20) मुईउद्दीनपुर स्थित एक चूड़ी के गोदाम में काम करता था। शनिवार को त्योहार की वजह से छुट्टी मिली थी। शाम करीब चार बजे मोहल्ले का ही एक युवक उसे घर से बुलाकर ले गया। इसके बाद से रोहित घर नहीं लौटा।

देर रात मौत की खबर, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

रात में पुलिस ने सूचना दी कि सड़क हादसे में रोहित की मौत हो गई है। परिजन अस्पताल पहुंचे, लेकिन उन्हें विश्वास नहीं हुआ। मृतक के भाई गुलशन ने आरोप लगाया कि उसके भाई की हत्या की गई है, हादसा सिर्फ कहानी है।

शव रखकर जाम, कई थानों की पुलिस मौके पर

रविवार को पोस्टमार्टम के बाद जब थाना पुलिस ने आरोपों को अनदेखा किया, तो परिजनों ने शव बंबा बाईपास पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर उत्तर, रसूलपुर और रामगढ़ थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। एक घंटे तक जाम खुलवाने की कोशिश चलती रही।

पुलिस ने दिया जांच का भरोसा

थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कराई जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई होगी। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था।

#FirozabadNews #UPCrime #SuspiciousDeath #BangleWorker #BreakingNewsIndia #UPNews #HighwayProtest #PoliceInvestigation #MurderAllegation #IndiaCrimeNews #FirozabadUpdate #UPBreakingNews #LawAndOrderUP #CrimeReportIndia #IndianNewsUpdate

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form