Agra News: दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में संस्कृत सप्ताह समारोह संपन्न



आगरा
.
दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के संस्कृत विभाग में 5 अगस्त से 11 अगस्त 2025 तक "संस्कृत सप्ताह समारोह" का आयोजन बड़े उत्साह और विविध कार्यक्रमों के साथ किया गया। इस दौरान प्रतिदिन संस्कृत भाषा से जुड़े रचनात्मक और सांस्कृतिक आयोजनों ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को भाषा के महत्व से जोड़ा।

विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत प्रतिदिन अलग-अलग प्रतियोगिताओं का संचालन हुआ, जिनमें संस्कृत गीत गायन, संस्कृत कथा वाचन, संस्कृत चित्रकला तथा संस्कृत काव्य कण्ठपाठ शामिल थे। इन सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिताओं का सफल संयोजन डॉ. पूजा और डॉ. शोभा भारद्वाज द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में संगीत विभाग से डॉ. गौतम तिवारी, हिन्दी विभाग से डॉ. व्रजराज सिंह और डॉ. सुमन शर्मा, तथा चित्रकला विभाग से डॉ. विजय शर्मा की उपस्थिति रही।


संस्कृत भाषा का समझाया महत्व

11 अगस्त 2025 को आयोजित समापन समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी उपस्थित रहे। उन्होंने संस्कृत भाषा के महत्व पर विस्तृत व्याख्यान दिया।

अपने संबोधन में उन्होंने भाषा, श्रावण मास और भगवान शिव के परस्पर संबंध पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार संस्कृत हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर की आधारशिला है। उन्होंने संस्कृत को विज्ञान से जोड़ते हुए उदाहरण प्रस्तुत किए और भाषा की वैज्ञानिक संरचना के महत्व को रेखांकित किया।

संस्कृत सभी भाषाओं की जननी

संस्थान के निदेशक ने अपने संबोधन में संस्कृत को सभी भाषाओं की जननी बताते हुए कहा कि संस्कृत का व्याकरण अन्य भाषाओं के व्याकरण को समृद्ध करता है। उन्होंने संस्कृत विभाग के उत्साह और प्रयासों की सराहना की और इस सप्ताह के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

ये रहे मौजूद

समापन समारोह में दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो. बी. पटबर्धन, कला संकाय अध्यक्ष प्रो. नीलू शर्मा, संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. अनीता, डॉ. निशीथ गौड़, डॉ. सुमन शर्मा, डॉ. नमस्या, डॉ. रुबीना सक्सेना, डॉ. शोभा भारद्वाज और डॉ. इन्दु शर्मा उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूजा द्वारा किया गया। पूरे सप्ताह के दौरान शिक्षकों और विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता ने आयोजन को सफल और प्रभावशाली बनाया।

संस्कृत भाषा के प्रति बढ़ा उत्साह

संस्कृत सप्ताह समारोह ने न केवल विद्यार्थियों में भाषा के प्रति रुचि जगाई, बल्कि समाज और संस्कृति में इसकी प्रासंगिकता पर भी जोर दिया। आयोजकों का मानना है कि ऐसे कार्यक्रम नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने और भाषा संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

#SanskritWeek #DayalbaghEducationalInstitute #SanskritDepartment #SanskritCompetition #SanskritSong #SanskritStorytelling #SanskritPainting #SanskritPoetry #AgraNews #EducationNews #CulturalEvent 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form