आगरा: कमला नगर स्थित विशाल और भव्य जनकपुरी महोत्सव की तैयारियों को लेकर नगर निगम प्रशासन और महोत्सव समिति ने कमर कस ली है। इस बार लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम प्रवेश और निर्बाध आवागमन के लिए विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं। उद्देश्य साफ है – मिथिला नगरी में कोई भी भक्त किसी भी दिशा से प्रवेश करे, उसे किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
विकास कार्यों की लंबी सूची पर सहमति
बुधवार को नगर निगम के कार्यकारिणी कक्ष में महापौर हेमलता दिवाकर की अध्यक्षता और नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के सान्निध्य में जनकपुरी महोत्सव समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर्स), महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल और संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल ने आगामी महोत्सव से पहले पूरे क्षेत्र में आवश्यक बुनियादी ढांचा सुधारने के लिए विस्तृत प्रस्ताव पेश किए।
महामंत्री प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि समिति ने नगर निगम से 46 निर्माण संबंधी कार्यों, लगभग 200 से 250 प्रकाश बिंदुओं की स्थापना, 20 स्थानों पर सीवर लाइन सुधार, और पानी की नई पाइपलाइन बिछाने की मांग की है। ये सभी कार्य महोत्सव शुरू होने से पहले पूरे करने का लक्ष्य है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
महापौर का आश्वासन – गुणवत्ता पर विशेष ध्यान
महापौर हेमलता दिवाकर ने बैठक में स्पष्ट किया कि नगर निगम प्रभु राम और सनातन धर्म के प्रति अपनी प्रतिबद्धता निभाएगा। उन्होंने कहा,“जनकपुरी महोत्सव समिति द्वारा जो प्रस्ताव मिले हैं, उनका एस्टीमेट तैयार करके शीघ्र कार्य शुरू कर दिया जाएगा। भक्तों को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी। सभी कार्य गुणवत्ता के साथ किए जाएंगे और मैं स्वयं प्रत्येक कार्य की निगरानी करूंगी।”
उन्होंने यह भी घोषणा की कि 17 अगस्त को वह अधिकारियों के साथ मिथिला नगरी क्षेत्र का निरीक्षण करेंगी और मौके पर विकास कार्यों की स्थिति का आकलन करेंगी।
अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने जानकारी दी कि महापौर, नगर आयुक्त और नगर निगम के सभी अधिकारी बेहद सहयोगी रवैया अपना रहे हैं। उन्होंने बताया,सुल्तानगंज पुलिया से सेंट्रल बैंक रोड तक का बड़ा नाला पाटा जाएगा, जिससे आवागमन में आसानी होगी और महोत्सव के दौरान भीड़ प्रबंधन बेहतर हो सकेगा।”इसके अलावा सड़क मरम्मत, जलनिकासी व्यवस्था में सुधार, विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी विशेष बल दिया गया।
बैठक में शामिल प्रमुख हस्तियां
इस अहम बैठक में अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार, समिति के संरक्षक राकेश कुमार मंगल और नरेंद्र कुमार बंसल, कोषाध्यक्ष राम रतन मित्तल, पार्षद पति पवन कुमार बंसल, पूर्व पार्षद हरीश शर्मा गुड्डू, पार्षद हरिओम गोयल बाबा, सुरक्षा प्रमुख शशांक तिवारी, उपाध्यक्ष रंगेश त्यागी, अनिल अग्रवाल एडवोकेट, पीयूष अग्रवाल, सह-कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बैंक, गौरव परमार, गौरव चौहान, वंश अग्रवाल, डॉ. अजय कुमार सिंह और इंद्रजीत सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा पर फोकस
महोत्सव के दौरान लाखों की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रारंभिक चर्चाएं हुईं। बैठक में निर्णय लिया गया कि यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था, और आपातकालीन सेवाओं की तैनाती पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही, क्षेत्र में जगह-जगह दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन मिल सके।
सुरक्षा प्रमुख शशांक तिवारी ने बताया कि महोत्सव के दौरान स्वयंसेवकों की टीम भी तैनात की जाएगी, जो भीड़ को नियंत्रित करने और लोगों को आवश्यक सहायता देने में सक्रिय भूमिका निभाएगी।
पर्यटन और सांस्कृतिक महत्व
जनकपुरी महोत्सव न केवल धार्मिक दृष्टि से, बल्कि सांस्कृतिक और पर्यटन के लिहाज़ से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। मिथिला नगरी में सजे आकर्षक पंडाल, पारंपरिक झांकियां और भगवान राम-सीता विवाह की लीलाएं न केवल स्थानीय श्रद्धालुओं, बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को भी आकर्षित करती हैं।
इस बार महोत्सव को और भव्य बनाने के लिए मंच सज्जा, प्रकाश व्यवस्था और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। नगर निगम की ओर से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आयोजन स्थल के आसपास सफाई, स्वच्छ पेयजल और पर्याप्त प्रकाश जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहें।
सभी दिशाओं से आसान प्रवेश
बैठक का मुख्य बिंदु यह रहा कि श्रद्धालुओं को जनकपुरी क्षेत्र में कहीं से भी प्रवेश करने की सुविधा मिले। इसके लिए सभी प्रवेश मार्गों की मरम्मत, चौड़ीकरण और अवरोधक हटाने जैसे कदम उठाए जाएंगे। महापौर ने निर्देश दिया कि किसी भी दिशा से आने वाले भक्तों के लिए मार्ग अवरुद्ध न रहे और यातायात सुचारू रूप से चलता रहे।
महोत्सव समिति और नगर निगम की साझेदारी
जनकपुरी महोत्सव समिति और नगर निगम के बीच बेहतर समन्वय इस आयोजन को सफल बनाने की कुंजी है। अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने कहा हमारी प्राथमिकता है कि आने वाले श्रद्धालु भक्ति और आनंद का अनुभव करें, न कि परेशानी का। नगर निगम का सकारात्मक रुख हमारे लिए उत्साहवर्धक है।”नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने भी भरोसा दिलाया कि महोत्सव से जुड़े सभी कार्य समय सीमा के भीतर और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरे किए जाएंगे।
जनकपुरी महोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आगरा की सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। नगर निगम और महोत्सव समिति की यह संयुक्त पहल न केवल आयोजन की भव्यता को बढ़ाएगी, बल्कि मिथिला नगरी को स्थायी रूप से विकसित करने की दिशा में एक ठोस कदम साबित होगी।
इस बार श्रद्धालुओं के लिए जहां भव्य मंच और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी, वहीं बुनियादी सुविधाओं और सुरक्षा प्रबंधों में भी कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। महापौर हेमलता दिवाकर के नेतृत्व में किए जा रहे प्रयासों से यह उम्मीद है कि जनकपुरी महोत्सव 2025 आगरा के धार्मिक और सांस्कृतिक कैलेंडर में एक ऐतिहासिक आयोजन के रूप में दर्ज होगा।
#JanakpuriMahotsav #MithilaNagari #KamlaNagar #AgraMunicipalCorporation #HemlataDivakar #AnkitKhandelwal #MurariPrasadAgrawal #PradeepAgrawal #PankajAgrawal #JanakpuriCommittee #AgraNews #UttarPradeshNews