स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत हुआ ऐतिहासिक आयोजन
आगरा: स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव की भावना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज, आगरा के तत्वावधान में मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को एक भव्य और ऐतिहासिक "तिरंगा यात्रा" का आयोजन किया गया। एम.बी.बी.एस. और नर्सिंग के सैकड़ों छात्र-छात्राओं की अगुवाई में निकली इस यात्रा ने आगरा शहर को राष्ट्रप्रेम के रंग में रंग दिया।
सुबह 7 बजे सूरसदन से हुआ शुभारंभ
सुबह 7:00 बजे सूरसदन, संजय प्लेस से प्रारंभ हुई यात्रा में छात्रों के हाथों में लहराता तिरंगा और गूंजते हुए ‘वंदे मातरम’, ‘भारत माता की जय’ के नारे, माहौल को जोशीला और भावनात्मक बना रहे थे। यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए आगरा के नागरिकों को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करती रही।
युवाओं में अद्वितीय उत्साह
देशभक्ति के तराने और नारों के बीच, सड़कों पर उमड़ी भीड़ ने इस यात्रा का स्वागत किया। कई जगह लोग तिरंगे के साथ खड़े होकर छात्रों का हौसला बढ़ाते नजर आए। यात्रा का मकसद सिर्फ जश्न मनाना नहीं, बल्कि युवाओं और आम जनता को स्वतंत्रता के महत्व और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान का संदेश देना था
भावी चिकित्सकों की देशभक्ति का संदेश
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि भावी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी पढ़ाई के साथ-साथ राष्ट्रीय पर्वों में सक्रिय भागीदारी देकर समाज को सही दिशा में प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने इसे राष्ट्रप्रेम का एक जीवंत उदाहरण बताया।
शहर में देशभक्ति की नई लहर
आयोजन के दौरान हर उम्र के लोग इस यात्रा से प्रभावित हुए। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के इस अवसर पर एस.एन. मेडिकल कॉलेज की पहल ने आगरा में देशभक्ति की एक नई लहर पैदा कर दी। यात्रा के अंत में सभी प्रतिभागियों ने तिरंगे को सलामी दी और भारत माता के जयकारों से आसमान गूंज उठा।
#TirangaYatra#HarGharTiranga#AzadiKaAmritMahotsav#AgraNews#SNMedicalCollege#Deshbhakti #VandeMataram#BharatMataKiJai#IndependenceDay2025#TirangaYatra