![]() |
पार्क का भूमि पूजन के दौरान प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगन्द्र उपाध्याय व आयोजक |
आगरा: दृष्टि ज्ञान आगरा समिति के अथक प्रयास और चारसू गेट के कार्यकर्ताओं की मेहनत से शहर के प्रमुख पार्क का उच्च शिक्षा मत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने भूमि पूजन कर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन करते हुए पार्क का लोकार्पण किया। यह समारोह नगरवासियों और पर्यटकों दोनों के लिए अत्यंत महत्व रखता है, क्योंकि यह पार्क आगरा शहर के हरे-भरे और सुरक्षित सार्वजनिक स्थलों में से एक है। इसके विकसित होने से स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा।
समिति की रही पहल
दृष्टि ज्ञान आगरा समिति ने पत्राचार के माध्यम से पार्क के विकास और भूमि पूजन की योजना को नगर प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया था। समिति के संस्थापक प्रशान्त कौशिक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लगातार प्रयास करते हुए इस कार्यक्रम को संभव बनाया। उन्होंने कहा कि हमारे प्रयासों और नगरवासियों के सहयोग से यह कार्यक्रम संभव हो पाया है। हमारा लक्ष्य पार्क को स्वच्छ, सुरक्षित और हरित बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।समिति का उद्देश्य सिर्फ भूमि पूजन तक सीमित नहीं है, बल्कि पार्क में हरियाली, स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित करना भी प्रमुख लक्ष्य है। इस पहल से आगरा शहर के नागरिकों के लिए अधिक आकर्षक और सुरक्षित सार्वजनिक स्थल तैयार होगा।
पार्क के विकास और स्वच्छता पर जोर
भूमि पूजन कार्यक्रम के माध्यम से समिति ने पार्क के विकास और संरक्षण के लिए कई दिशा-निर्देश पेश किए। इसमें न केवल पार्क की हरियाली बढ़ाने का लक्ष्य है, बल्कि पर्यावरण सुरक्षा, सफाई व्यवस्था और नागरिकों के आरामदायक अनुभव को भी ध्यान में रखा गया है।कार्यक्रम के दौरान पार्क का निरीक्षण भी किया गया, जिसमें साफ-सफाई, बागवानी और सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन किया गया। समिति के अनुसार, भविष्य में पार्क के हर क्षेत्र में स्वच्छता, हरियाली और बागवानी को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर समिति और स्थानीय कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या उपस्थित रही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अश्वनी शर्मा, महेश उपाध्याय, शिवकुमार राजोराजी, प्रशान्त कौशिक, निपुण शर्मा, शिव कुमार अग्रवाल, राजेश प्रजापति, अनिल शर्मा, पुष्पा उपाध्याय समेत अन्य मौजूद रहे।
नागरिकों और पर्यटकों के लिए लाभ
पार्क का भूमि पूजन और इसके बाद विकास कार्यों से आगरा के नागरिकों और पर्यटकों को कई लाभ होंगे। हरियाली, सफाई और सुरक्षित वातावरण के कारण पार्क का आकर्षण बढ़ेगा। साथ ही, बच्चों, बुजुर्गों और परिवारों के लिए यह सुरक्षित और आनंददायक स्थान बनेगा।
#Agra #ParkFoundationCeremony #YogendraUpadhyay #DrishtiGyanAgraCommittee #CharsuGate #ParkDevelopment #MunicipalAdministration #CleanlinessDrive #Greenery #PublicPlace #AgraNews #ParkInauguration #NGOAgra #CitySafety #EnvironmentalProtection