Agra News: अमृत महोत्सव के तहत निकली भव्य तिरंगा यात्रा, हर घर तिरंगा अभियान की दिलाई शपथ

आजादी के 78वें अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत एम बीड़ी कॉलेज, दूरा के बैनर तले निकाली गई तिरंगा यात्रा 

फतेहपुर सीकरी। आजादी के 78वें अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत एम बीड़ी कॉलेज, दूरा के बैनर तले एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। देशभक्ति से ओतप्रोत यह यात्रा कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण और परिक्रमा मार्ग से होते हुए पुनः कॉलेज पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में दो किलोमीटर तक राष्ट्रीय ध्वज लहराते छात्र-छात्राओं और गणमान्य नागरिकों का जोश देखते ही बनता था।

इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक डॉ. भूरी सिंह ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए राष्ट्र के प्रति निष्ठा और जागरूकता बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण एवं नागरिकों को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने की शपथ भी दिलाई।

तिरंगा यात्रा के दौरान नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं सामाजिक कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल ने अपने प्रतिष्ठान से पुष्पवर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान देशभक्ति के माहौल को और भी प्रगाढ़ बना दिया। यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष ओमकान्त डागुर विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उन्होंने युवाओं से देश की एकता, अखंडता और संस्कृति को सहेजने का आह्वान किया।

इस गौरवपूर्ण आयोजन में प्रतिभागियों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा एवं केप्स वितरित किए गए, जिससे पूरे क्षेत्र में देशभक्ति की भावना का उत्साहपूर्वक संचार हुआ। छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं स्थानीय नागरिक पारंपरिक वेशभूषा में तिरंगा हाथ में लिए 'वंदे मातरम्', 'भारत माता की जय' जैसे नारों से गगन गूंजाते नजर आए।

तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका निभाने वालों में डॉ. भूरी सिंह, तुलाराम कहरवार, फौरन सिंह, विपिन अग्रवाल, ओमकान्त डागुर, शिशुपाल कटारा, विराट कहरवार, महेश शुक्ला, राहुल, रामू, अरविंद, विनय ठगेला समेत अनेक गणमान्य नागरिकों एवं कॉलेज के समस्त शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

#AzadiKaAmritMahotsav#TirangaYatra2025#HarGharTiranga#MBCollegeDora#FatehpurSikriNews

#PatrioticMarch#FlagMarchIndia#India78YearsOfFreedom#UnityInDiversity#YouthForNation#TirangaForUnity#IncredibleIndia#CelebrateFreedom



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form