![]() |
गांव में विलाप करती महिलाएं |
![]() |
मृतक सोनू का फाइल फोटो |
हत्या की वजह मकान पर लेंटर डालने को लेकर विवाद
गांव गढ़ी पुरानी निवासी चरण सिंह उर्फ सोनू (32) कैंटर चालक था और अपने माता-पिता व परिवार के साथ अलग मकान में रहता था। वह पांच भाइयों में सबसे छोटा था। जानकारी के अनुसार, तीसरे नंबर का भाई मोनू कई बार जेल जा चुका है और उसकी आदतें ठीक नहीं हैं। उसका खुद का घर नहीं है। बुधवार रात वह गांव पहुंचा और अपने हिस्से के मकान पर लेंटर न डालने की बात को लेकर विवाद करने लगा। इसी बीच, सोनू की पत्नी खुशबू के साथ उसने अभद्रता शुरू कर दी। जब सोनू ने इसका विरोध किया तो नशे में धुत मोनू घर के अंदर से तमंचा निकाल लाया और उसने सोनू की कनपटी पर दो गोलियां दाग दीं।
हॉस्पिटल ले जाते समय हुई मौत
गोलियों की आवाज से गांव में मचा हड़कंप गोलियों की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य और ग्रामीण मौके की ओर दौड़े। लेकिन मोनू ने उन्हें भी धमकाया और फरार हो गया। सोनू की हालत गंभीर देख परिजन आनन-फानन में उसे टूंडला के सरकारी अस्पताल लेकर भागे, जहां से डॉक्टरों ने उसे आगरा ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही सोनू की मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
मौके पर पहुंचे एसपी सिटी व सीओ टूंडलाघटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ टूंडला अमरीश कुमार, थाना नारखी पुलिस और अन्य थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने गांव का दौरा कर घटना स्थल का निरीक्षण किया और फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर सबूत एकत्रित किए। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी मोनू की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाई गई हैं और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
चार साल पहले हुई थी सोनू की शादी, दो बेटियों का था पितामृतक के बड़े भाई वरुण देव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोनू की शादी चार साल पहले ही खुशबू से हुई थी। उसके दो छोटी बेटियां हैं। वह अपने कैंटर से कमाई कर पूरे परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। पूरा परिवार इस घटना से स्तब्ध है।
आरोपी मोनू की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि आरोपी मोनू की आपराधिक पृष्ठभूमि पहले से ही संदिग्ध रही है। वह कई बार जेल जा चुका है और नशे का आदी है। प्रारंभिक जांच में यह बात भी सामने आई है कि घटना के समय वह नशे की हालत में था। पुलिस के अनुसार, आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उस पर कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
गांव में पसरा सन्नाटा,
महिलाओं का विलापघटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। सोनू की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है। सोनू की मां बार-बार बेहोश हो रही हैं और पत्नी खुशबू बच्चों को लेकर स्तब्ध अवस्था में है। ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है।
"नारखी थाना क्षेत्र के गढ़ी पुरानी गांव में पारिवारिक विवाद के चलते छोटे भाई की हत्या हुई है। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित कर दी गई हैं और दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।"
रविशंकर प्रसाद, एसपी सिटी, फिरोजाबाद
#FirozabadMurder#BrotherKillsBrother#FamilyDisputeTurnsDeadly#FirozabadCrime#MurderOverProperty#CrimeInFirozabad#DomesticViolence#PropertyDispute#ShockingCrime#UttarPradeshNews#IndiaCrimeReport#ViolenceInFamily#CrimeUpdate#BreakingNewsIndia#JusticeForVictim