Agra News:काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह की तैयारियाँ पूरी, तिरंगा फेरी, पौधरोपण, एलईडी प्रसारण और प्रदर्शनी से होगा राष्ट्रवाद का संदेश

हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मीटिंग करते डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, साथ मौजूद हैं अन्य अधिकारी।

आगरा। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह व 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आयोजन भव्यता व अनुशासन के साथ सम्पन्न हों और जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए।

विकास भवन से निकलेगी तिरंगा प्रभात फेरी और बाइक रैली

कार्यक्रम की शुरुआत 8 अगस्त की सुबह 9 बजे तिरंगा प्रभात फेरी एवं मोटरसाइकिल रैली से होगी। यह रैली विकास भवन से प्रारंभ होकर शहीद स्मारक, संजय प्लेस तक जाएगी, जहां "एक पेड़ माँ के नाम" योजना के तहत वृक्षारोपण और राष्ट्रधुन का वादन किया जाएगा।

मुख्य कार्यक्रम का एलईडी प्रसारण विकास भवन में

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी का मुख्य कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित होगा, जिसे विकास भवन, आगरा में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सजीव रूप में प्रसारित किया जाएगा। इस प्रसारण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन को भी देखा और सुना जा सकेगा।

तिरंगा मेला और स्वतंत्रता संग्राम की अभिलेख प्रदर्शनी

विकास भवन परिसर में तिरंगा मेला और काकोरी एक्शन से संबंधित राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम की अभिलेख प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके माध्यम से नागरिकों और छात्रों को आज़ादी के आंदोलन की ऐतिहासिक घटनाओं से अवगत कराया जाएगा।

तिरंगा राखी, प्रतियोगिताएं और सम्मान समारोह

कार्यक्रम में सैनिकों, अर्धसैनिक बलों, पुलिस कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों को तिरंगा राखी बांधने का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही भाषण, निबंध लेखन, सुलेख, तिरंगा रंगोली, तिरंगा राखी मेकिंग जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

स्वच्छता और जनभागीदारी पर विशेष बल

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि "एक पेड़ माँ के नाम" वृक्षारोपण अभियान को सभी स्थलों पर प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। इसके साथ ही शहीद स्मारकों, अमृत सरोवरों, अमृत वाटिकाओं और शहीद पार्कों में विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया जाए। सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में तिरंगा रैलियों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए।

राष्ट्रगौरव से जुड़ने का सुनहरा अवसर

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह, हर घर तिरंगा अभियान और संबंधित आयोजन देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेंगे। यह कार्यक्रम नवपीढ़ी को आजादी के आंदोलन की विरासत से जोड़ने और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

#KakoriCentenary#KakoriAction1925#AzadiKaAmritMahotsav#HarGharTiranga#TirangaRally#TreeForMother#FreedomExhibition#LEDLiveBroadcast#PatrioticCelebration#UnsungHeroesOfFreedom

ये खबर भी पढ़िए

 कृषि तकनीकी के प्रचार-प्रसार के लिए आगरा में एलसीडी ऑपरेटर

 और हेल्पर की अस्थायी भर्ती

400 रुपये प्रतिदिन मिलेगा मानदेय, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा अनुबंध

आगरा। उप कृषि निदेशक कार्यालय, आगरा द्वारा किसानों को कृषि तकनीकी जानकारी से सशक्त करने की दिशा में एक अहम पहल की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में कृषि तकनीक किसान सेवा रथ को आगरा और फिरोजाबाद के ग्रामीण इलाकों में 100 कार्य दिवसों तक संचालित करने की योजना है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए एलसीडी ऑपरेटर और हेल्पर के पदों पर दैनिक आधार पर अस्थायी नियुक्ति की जाएगी।

तकनीकी प्रचार वाहन के संचालन में लगेगा स्थानीय मानव संसाधन

उप कृषि निदेशक ने जानकारी दी कि यह वाहन जनपद आगरा एवं मंडल के फिरोजाबाद जनपद के दूरस्थ गाँवों में कृषि तकनीक के प्रचार-प्रसार का कार्य करेगा। इसके लिए स्थानीय स्तर पर दक्ष और इच्छुक युवाओं की सेवा ली जाएगी। एलसीडी ऑपरेटर तथा हेल्पर की तैनाती केवल कार्यदिवसों के लिए की जाएगी और प्रति दिन 400 रुपये मानदेय के रूप में दिए जाएंगे।

एलसीडी ऑपरेटर के लिए आईटीआई प्रमाणपत्र अनिवार्य, हेल्पर के लिए आठवीं पास को प्राथमिकता

पदों हेतु न्यूनतम योग्यता इस प्रकार है:

  • एलसीडी ऑपरेटर: किसी मान्यता प्राप्त आईटीआई या प्रशिक्षण संस्थान से एलसीडी संचालन का प्रमाणपत्र आवश्यक है। साथ ही ऑडियो-विजुअल उपकरणों का संचालन करने की दक्षता होनी चाहिए।
  • हेल्पर: न्यूनतम कक्षा 8 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी

संचालन, देखभाल और सुरक्षा की जिम्मेदारी चयनित कर्मियों पर

राजकीय वाहन, एलसीडी यंत्रों एवं अन्य उपकरणों की संचालन, देखभाल व सुरक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी चयनित एलसीडी ऑपरेटर, हेल्पर और चालक की होगी। सेवा अवधि के दौरान किसी भी तरह के विवाद या अनुशासनहीनता की स्थिति में न्यायिक क्षेत्राधिकारी का अधिकार क्षेत्र लागू होगा।

यह पूरी नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी है और विभाग इसे किसी भी समय समाप्त करने का अधिकार रखता है। सेवा का कोई स्थायी दावा मान्य नहीं होगा।

आवेदन की प्रक्रिया और समय सीमा

इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र लेकर स्वयं उपस्थित होना होगा। आवेदन भेजने का कोई अन्य माध्यम (डाक/ईमेल आदि) स्वीकार्य नहीं होगा।
आवेदन का पता:
कार्यालय, उप कृषि निदेशक, पचकुइयाँ, ताज मोटर्स के सामने, शाहगंज, आगरा – 282010

आवेदन करने की अंतिम तिथि विज्ञप्ति जारी होने की तिथि से 7 दिन के भीतर है। इस अवधि में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का अनुबंध किया जाएगा।

युवाओं के लिए रोजगार और किसानों के लिए नवाचार का अवसर

यह पहल न केवल ग्रामीण युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगी, बल्कि किसानों तक आधुनिक कृषि तकनीकों को पहुँचाने का भी प्रभावी माध्यम बनेगी। कृषि विभाग का यह कदम तकनीकी ज्ञान के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ कृषि उत्पादन में सुधार की दिशा में भी कारगर सिद्ध होगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form