।आगरा न्यूज। टूडे न्यूजट्रैक। हिन्दी। समाचार।उत्तर प्रदेश।
अब 30 अगस्त तक करा सकेंगे धान, बाजरा और अरहर का बीमा
उप कृषि निदेशक ने किसानों को किया सतर्क, जानिए क्या है बीमा की
शर्तें और लाभ
आगरा|खरीफ मौसम में फसल बीमा कराने की आखिरी तारीख को 31 जुलाई से बढ़ाकर अब 30 अगस्त 2025 कर दिया गया है। उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार ने किसानों को इस बदलाव की जानकारी दी है।आगरा जनपद में धान, बाजरा और अरहर को खरीफ मौसम में अधिसूचित किया गया है। इन फसलों पर बीमा कराने से किसानों को आपदा या प्राकृतिक नुकसान की स्थिति में आर्थिक सहायता मिल सकेगी।
सिर्फ 2 प्रतिशत प्रीमियम पर कराएं फसल बीमा
बीमा योजना के अंतर्गत कृषकों को मात्र 2 प्रतिशत प्रीमियम देकर अपनी फसल का बीमा कराने का लाभ मिलेगा:
- धान: ₹1600 प्रति हेक्टेयर प्रीमियम, ₹80,000 की बीमित राशि
- बाजरा: ₹1140 प्रति हेक्टेयर प्रीमियम, ₹57,000 की बीमित राशि
- अरहर: ₹1818 प्रति हेक्टेयर प्रीमियम, ₹90,900 की बीमित राशि
ऋणी और गैर ऋणी दोनों किसान कर सकते हैं बीमा
- ऋणी कृषक: यदि बीमा नहीं कराना चाहते तो अंतिम तिथि (30 अगस्त) से 7 दिन पहले संबंधित बैंक में लिखित प्रार्थना पत्र देकर बाहर हो सकते हैं, अन्यथा प्रीमियम स्वतः खाते से कट जाएगा।
- गैर ऋणी कृषक: जन सेवा केंद्र या संबंधित बैंक शाखा के माध्यम से 30 अगस्त 2025 तक बीमा करा सकते हैं।
आपदा की स्थिति में 72 घंटे में देना होगा सूचना
यदि फसल को आपदा से नुकसान होता है (धान को छोड़कर), तो किसान 72 घंटे के भीतर बीमा कंपनी या शासन को सूचना दें:
- बीमा कंपनी टोल फ्री नंबर: 180026060700 / 18008896868
- योजना टोल फ्री नंबर: 14447
बीमा कंपनी — HDFC ERGO को मिली जिम्मेदारी
आगरा जनपद में वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक HDFC ERGO जनरल इंश्योरेंस कंपनी को बीमा कार्यान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है। योजना की जानकारी के लिए जनपद प्रतिनिधि रवीना चौधरी से संपर्क करें: मो. 8529766209
#FasalBimaYojana #AgraKrishiNews #Kharif2025 #HDFCERGO #KrishakSuraksha #CropInsuranceDeadline #AgraFarmersAlert