Agra News:Chief Minister Yogi Adityanath arrived in Agra division to speed up development, gave many important instructions in the divisional review meeting

आगरा। न्यूज। हिन्दी समाचार। टूडे न्यूजट्रैक। उत्तर प्रदेश।

आगरा को मिला 'अटलपुरम्' का तोहफा: 36 साल बाद एडीए की सबसे बड़ी आवासीय योजना का शुभारंभ

           
                अटलपुरम् टाउनशिप का शिलान्यास करते सीएम योगी आदित्यनाथ साथ हैं अन्य जनप्रतिनिधि


अटलपुरम् टाउनशिप का शिलान्यास, आगरा के भविष्य की नींव रखी गई



Agra News:Chief Minister Yogi Adityanath arrived in Agra division to speed up development, gave many important instructions in the divisional review meeting
अटलपुरम टाउनशिप का लेआउट देखते सीएम योगी आदित्यनाथ

ककुआ और भांडई की धरती पर आज इतिहास रच दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘अटलपुरम् टाउनशिप’ का शिलापट्ट अनावरण कर आगरा के विकास को नई उड़ान दी। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की इस योजना को 36 साल बाद सबसे बड़ी आवासीय परियोजना के रूप में शुरू किया गया है।

Agra News:Chief Minister Yogi Adityanath arrived in Agra division to speed up development, gave many important instructions in the divisional review meeting
करोड़ों की परियोजनाओं का अनावरण करते सीएम

आगरा को मिला आधुनिक टाउनशिप का तोहफा

340 एकड़ में विकसित हो रही अटलपुरम् टाउनशिप आगरा इनर रिंग रोड, दक्षिणी बाईपास और ग्वालियर रोड के जंक्शन पर बसाई जा रही है। यह योजना सिर्फ एक रिहायशी कॉलोनी नहीं, बल्कि स्मार्ट शहर की दिशा में एक मजबूत कदम है।

कमिश्नरी हॉल में मंडलीय समीक्षा बैठक करते सीएम योगी आदित्यनाथ, साथ हैं मंडल के जनप्रतिनिधि व पुलिस-प्रशासनिेक अफसर

10 हजार परिवारों को मिलेगा आवास, जीवनशैली होगी अत्याधुनिक

अटलपुरम् टाउनशिप में लगभग 10 हजार परिवारों को घर मिलेंगे, जिससे करीब 50,000 लोगों को बसेरा मिलेगा। इस योजना में 1430 आवासीय भूखंड, 18 ग्रुप हाउसिंग भूखंड और 96 गैर-आवासीय भूखंड शामिल हैं।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिन्ह के तौर भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर भेंट करते प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, साथ उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय व अन्य।

सुविधाएं ऐसी कि शहर को पीछे छोड़ दे

योजना में स्कूल, अस्पताल, बैंक्वेट हॉल, होटल, डाकघर, कम्युनिटी सेंटर, फायर स्टेशन और पुलिस चौकी तक की व्यवस्था की गई है। अंडरग्राउंड यूटिलिटी डक्ट, बिजली लाइन, ICT लाइन, SCADA सिस्टम जैसी तकनीकी सुविधाएं इसे आधुनिकता का नया चेहरा बनाती हैं।



पहली बार सर्किल रेट से चार गुना दाम पर जमीन खरीदी

इस योजना की खास बात यह है कि एडीए ने पहली बार आपसी सहमति से किसानों से सर्किल रेट के चार गुना मूल्य पर जमीन खरीदी है। करीब 784 करोड़ रुपये की लागत से भूमि अधिग्रहण किया गया है, वहीं आंतरिक और बाह्य विकास पर 731 करोड़ से अधिक की लागत प्रस्तावित है।


ईपीसी मोड पर होगा विकास, योजना तीन चरणों में पूरी होगी

टाउनशिप का विकास पहली बार EPC (Engineering, Procurement and Construction) मोड पर किया जा रहा है। इसे 3 चरणों और 11 सेक्टरों में विभाजित कर विकसित किया जाएगा, जिससे योजना की गति और गुणवत्ता दोनों बनी रहें।


पर्यावरण का भी रखा गया है खास ख्याल

अटलपुरम् योजना में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी प्रस्तावित हैं, जिससे पर्यावरणीय संतुलन बना रहेगा और एक साफ-सुथरा, स्वच्छ टाउनशिप मॉडल सामने आएगा।

कन्वेंशन सेंटर से बढ़ेगा आगरा का ग्लोबल कनेक्शन

इस योजना में 12.45 एकड़ भूमि विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर के लिए आरक्षित की गई है। यह केंद्र आगरा को न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए भी एक प्रमुख स्थल बना सकता है।

जनता से जुड़ाव, शहर से जुड़ी उम्मीदें

अटलपुरम् सिर्फ एक टाउनशिप नहीं, बल्कि आगरा के युवाओं, परिवारों, व्यवसायियों और भविष्य की पीढ़ियों के लिए अवसरों का द्वार है। यह योजना न केवल मकान देगी, बल्कि एक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और स्मार्ट जीवनशैली भी देगी।

आगरा का नया चेहरा बनने की ओर

आगरा विकास प्राधिकरण की यह योजना महानगर के चतुर्दिक विकास को दिशा देने वाली साबित होगी। यह केवल ककुआ और भांडई तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि पूरा आगरा इसकी रफ्तार में शामिल होगा।

#AtalpuramTownship #AgraDevelopment #SmartAgra #ADAProjects #CMYogiInAgra #UrbanExpansion #AgraHousingBoom


ये खबर भी पढ़िए

आगरा मंडल में विकास को रफ्तार देने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी

 आदित्यनाथ, मंडलीय समीक्षा बैठक में दिए कई अहम निर्देश

मीटिंग में विकास कार्यो की प्रगति के बारे में जानकारी लेते सीएम योगी आदित्यनाथ।

आगरा|मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आगरा मंडल के मंत्रियों, विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के साथ मंडलीय समीक्षा बैठक की। खेरिया एयरपोर्ट आगमन पर जयवीर सिंह, योगेन्द्र उपाध्याय, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मीनारायण चौधरी और धर्मवीर प्रजापति सहित जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सभी प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर कार्ययोजना में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि समय से कार्ययोजना, प्रस्ताव और स्वीकृति न होने पर विभागों का बजट वापस चला जाता है, जबकि सरकार के पास विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है।

मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण, नगर विकास, पर्यटन और धर्मार्थ कार्य विभागों की विस्तार से समीक्षा की। प्रमुख सचिव अजय चौहान, अमृत अभिजात और अन्य अधिकारियों ने प्रजेंटेशन के माध्यम से कार्यों की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात से खराब हुई सड़कों का सर्वे तुरंत शुरू हो और बरसात के बाद युद्धस्तर पर गड्ढामुक्त अभियान चलाया जाए। सड़कों की गारंटी अवधि के अंतर्गत टूट-फूट होने पर संबंधित निर्माण एजेंसी या ठेकेदार से मरम्मत कराई जाए और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई हो।

इंटर स्टेट बॉर्डर कनेक्टिविटी, फ्लाई ओवर, बाइपास और पुल निर्माण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। यमुना, चंबल, उटंगन, पार्वती जैसी नदियों पर सेतु और पाल्टून पुल के प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने को कहा गया।

पर्यटन विभाग ने बताया कि मंडल में 590 करोड़ की 160 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है, जिसमें 92 पूरी हो चुकी हैं और 68 प्रगतिशील हैं। धर्मार्थ विभाग को निर्देश दिया गया कि श्रद्धालुओं की संख्या के आधार पर प्रमुख मंदिरों के संपर्क मार्गों का निर्माण कराएं।

नगर विकास विभाग की समीक्षा में मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी जलभराव की समस्या दूर करने के लिए ड्रेनेज की अंतिम निकासी व्यवस्था तक ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए, केवल नाला-नालियों का निर्माण पर्याप्त नहीं।

समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने 36 वर्षों बाद बनने जा रही नई टाउनशिप अटलपुरम् योजना का शिलान्यास किया। आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही यह योजना लगभग 340 एकड़ में फैली होगी, जिसकी लागत 1515.47 करोड़ रुपये है। इसमें 1430 आवासीय भूखंड, 18 ग्रुप हाउसिंग, 96 व्यवसायिक भूखंड, शैक्षणिक संस्थान, स्वास्थ्य केंद्र, बैंक्वेट हॉल, होटल, डाकघर, फायर स्टेशन और पुलिस चौकी शामिल हैं। इसमें आगरा के लिए एक विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर का निर्माण भी प्रस्तावित है।

पुलिस आयुक्त ने बैठक में मिशन अस्मिता के तहत अवैध धर्मांतरण और अपराधों पर की गई कार्रवाई का प्रजेंटेशन दिया।

कार्यक्रम में जयवीर सिंह, योगेन्द्र उपाध्याय, लक्ष्मीनारायण चौधरी, बेबीरानी मौर्य, धर्मवीर प्रजापति, मंजू भदौरिया, हेमलता दिवाकर, रानी पक्षालिका सिंह, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, जीएस धर्मेश, धर्मपाल, बाबूलाल, छोटेलाल वर्मा, भगवान सिंह कुशवाहा, विजय शिवहरे सहित मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के जनप्रतिनिधि शामिल रहे।

#UPVikas #AgraDevelopment #CMYogiAgra #AtalpuramTownship #DrainagePlan #TourismBoost #MissionAsmita #RoadConnectivity

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form