कासगंज न्यूज। हिन्दी खबर। टूडे न्यूजट्रैक। उत्तर प्रदेश।
घर से नाराज होकर ट्रेन से निकली दो नाबालिग बहनें, कासगंज
जीआरपी की सतर्कता से सकुशल बरामद
जीआरपी कासगंज ने दोनों नाबालिग बहनों को परिजनों को सौंपा
कासगंज। थाना जीआरपी कासगंज की पुलिस टीम ने एक सराहनीय कार्य करते हुए दो नाबालिग बहनों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा, जो बिना बताए घर से नाराज होकर ट्रेन में बैठकर कासगंज स्टेशन पहुंच गई थीं। यह कार्रवाई 3 अगस्त को अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे लखनऊ के आदेश, पुलिस उपमहानिरीक्षक, रेलवे प्रयागराज के पर्यवेक्षण और पुलिस अधीक्षक, रेलवे आगरा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष सुरक्षा अभियान के तहत की गई।
घर से नाराज होकर पहुंचीं स्टेशन
पटियाली थाना क्षेत्र, जनपद कासगंज निवासी शिव की 14 वर्षीय और 13 वर्षीय पुत्रियाँ बिना बताये घर से निकल गईं और ट्रेन से कासगंज रेलवे स्टेशन पहुंचीं। जीआरपी थाना प्रभारी कासगंज के नेतृत्व में ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबलों और पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों बच्चियों को स्टेशन पर ही पहचान कर सुरक्षित थाना लाया।
परिजनों को दी गई सूचना,जताया आभार
बच्चियों की बरामदगी के बाद पुलिस द्वारा तत्काल परिजनों को सूचित किया गया। थाना पहुंचने पर परिजनों ने बच्चियों को सकुशल देखकर अश्रुपूरित आंखों से पुलिस टीम को धन्यवाद दिया और उनकी संवेदनशीलता और तत्परता की प्रशंसा की। बरामद करने में कांस्टेबल स्वाति सिंह, शिवानी सिंह,जीतू कुमार सभी थाना कासगंज की भूमिका रही।
यह अभियान रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में अपराध की रोकथाम, महिला व बाल सुरक्षा और यात्री सुरक्षा के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है।
इस प्रकार की सफल कार्यवाहियाँ न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली पर जन विश्वास को मजबूत करती हैं, बल्कि रेल सुरक्षा की संवेदनशीलता को भी दर्शाती हैं।
#GRPKasganj
#UPRailwayPolice
#ChildSafety
#PoliceHumanity
#SashaktMahilaPolice
#SafeRailTravel
#RailwaySecurityDrive
#KudosToPolice
#UPPoliceEfforts
#ChildrenProtection