एसपी रेलवे ने किया हाथरस सिटी जीआरपी थाने का औचक
निरीक्षण, स्टेशन सुरक्षा को लेकर दिए कड़े निर्देश
हाथरस जीआरपी थाने के औचक निरीक्षण को पहुंचे एसपी रेलवे अभिषेक वर्मा
हाथरस| मंगलवार को एसपी रेलवे आगरा जीआरपी सेक्शन अभिषेक वर्मा ने हाथरस सिटी जीआरपी थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाने के अधिकारियों और कर्मचारियों का टर्नआउट उत्तम स्तर का पाया गया।
महिला हेल्प डेस्क से लेकर रजिस्टर नम्बर 8 तक भी देखा
निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क, आगंतुक रजिस्टर, रोजनामचा आमद, सीसीटीएनएस दस्तावेज, विवेचना, वांछित अपराधी रजिस्टर, मालखाना, मशरुका, हिस्ट्रीशीट और रजिस्टर नंबर 8 सहित सभी रिकॉर्ड चेक किए गए, जिनका रख-रखाव अद्यतन और संतोषजनक पाया गया।
बंदीगृह, शस्त्रागार व कंप्यूटर रूम का लिया जायजा
इसके बाद पुरुष बंदीगृह, कम्प्यूटर कक्ष और शस्त्रागार का निरीक्षण किया गया। शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई और रख-रखाव की स्थिति को देखा गया। संबंधित कर्मचारियों को शस्त्रों की देखभाल और सफाई के निर्देश दिए गए।
![]() |
हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते एसपी जीआरपी अभिषेक वर्मा |
वॉडी वॉर्न कैमरों के उपयोग पर दिया जोर
ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों को वॉडी वॉर्न कैमरों की उपयोगिता के बारे में बताया गया। सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान सजग और सतर्क रहने की हिदायत दी गई। उनकी व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याओं के समाधान के निर्देश भी संबंधितों को दिए गए।
![]() |
हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते एसपी जीआरपी अभिषेक वर्मा |
रेलवे स्टेशन का दौरा और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
निरीक्षण के पश्चात एसपी रेलवे ने हाथरस रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि ट्रेनों और स्टेशन पर होने वाले अपराधों को रोकने हेतु:
- वांछित, वारंटी और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए
- अपराधियों के डोजियर भरवाए जाएं
- लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए
- प्रभावी पैरवी और माल निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाए
- प्लेटफॉर्म, आउटर, बुकिंग हॉल, प्रतीक्षालय एवं सर्कुलेटिंग एरिया में रात्रिकालीन चेकिंग और गश्त बढ़ाई जाए
अवैध वेंडरों पर संयुक्त अभियान के निर्देश
आरपीएफ के साथ मिलकर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाने और अवैध वेंडरों की रोकथाम व गिरफ्तारी कर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य निर्देश संक्षेप में
- थाने में सभी रिकॉर्ड अद्यतन और व्यवस्थित पाए गए
- कर्मचारियों को सतर्कता और साफ-सफाई को लेकर निर्देशित किया गया
- स्टेशन पर रात्रि गश्त और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के सख्त निर्देश
- वॉडी वॉर्न कैमरों का नियमित उपयोग अनिवार्य