जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा द्वारा सैनिकों के लिए लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन
आगरा।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश संजय कुमार मलिक के मार्गदर्शन में आज सैनिकों के लिए एक विशेष लीगल एड क्लीनिक का शुभारंभ किया गया।
यह क्लीनिक आगरा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सैनिक कल्याण बोर्ड, गेट नंबर 1 पर स्थापित किया गया है। क्लीनिक का उद्घाटन अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा के सचिव डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी कैप्टन सुनील कुमार, सेवानिवृत्त सैनिकगण, कर्मचारीगण और पारा विधिक स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी ने बताया कि लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से सेवानिवृत्त सैनिकों एवं अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि नालसा का टोल फ्री नंबर 15100 आम नागरिकों के लिए एक सशक्त माध्यम है, जिससे वे घर बैठे ही विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विधिक सहायता एक मौलिक अधिकार है और इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित न रहे।
#LegalAidClinic
#AgraDistrictLegalServices
#FreeLegalHelp
#NALSA15100
#VeteranSupport
#LegalAwareness
#AccessToJustice
#LegalAidForAll
#DistrictJudgeAgra
#LegalServicesAuthority