Agra News : मृत्यु के भय से निर्भय करके मृत्यु को महोत्सव बनाती है भागवत कथा: चिन्मयानंद बापू

आगरा: हम सनातन संस्कृति और सनातन धर्म को आत्मसात करके ही अपने राष्ट्र को ऊँचाई पर ले जा सकते हैं..यह उद्गार केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री टोकन साहू ने शुक्रवार शाम बल्केश्वर पार्क में विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की आगरा इकाई द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का दीप जलाकर शुभारंभ करने के बाद पहले ही दिन खचाखच भरे पंडाल में बैठे हजारों भक्तों और श्रद्धालुओं के समक्ष व्यक्त किए।
कथा पंडाल में मौजूद महिला श्रद्धालु

राष्ट्रीय संत पूज्य चिन्मयानंद बापू ने भागवत कथा का महात्म्य सुनाते हुए कहा कि भगवान कृष्ण की कथा ही कथा है। बाकी सब सांसारिक प्रपंच है, वृथा है, व्यथा है। उन्होंने कहा कि भगवान राम की कथा जहाँ हमें जीना सिखाती है, वहीं भगवान कृष्ण की भागवत कथा मृत्यु के भय से हमें निर्भय करके मृत्यु को महोत्सव बनाती है।

जो बंद पड़ा था उसे भगवान स्वयं खोलने आ गए..

बल्केश्वर पार्क में लंबे समय बाद सार्वजनिक आयोजन होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए पूज्य चिन्मयानंद बापू ने कहा कि जो बंद पड़ा था, उसे भगवान कृष्ण स्वयं खोलने आ गए। पार्क बहुत सुंदर है लेकिन अब भागवत जी के रूप में नंद नंदन भगवान श्री कृष्ण के पधारने से पार्क की सुंदरता में चार चाँद लग गए।


सामाजिक सरोकारों से जुड़ी है कथा

सामाजिक सरोकारों से जुड़ी कथा के पहले दिन पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। मुख्य संरक्षक व मार्गदर्शक डॉ. विजय किशोर बंसल ने आगरावासियों से कथा श्रवण करने की अपील करते हुए कहा कि कथा के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़कर राष्ट्र सेवा का पुण्य लाभ अर्जित करें।

दीप जलकार श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ करते आयोजक


पाँच गुना लें पुण्य लाभ

विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी समाजसेवी पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वालों और ट्रस्टी श्रीमती सुमन गोयल ने भक्त श्रद्धालुओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर आप कथा श्रवण का पाँच गुना पुण्य लाभ लेना चाहते हैं तो अपने साथ पाँच लोगों को कथा श्रवण के लिए प्रतिदिन लेकर आएँ। कथा का समय दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक है।


ये रहे मौजूद

कथा समापन पर मुख्य यजमान सुगंधी परिवार से  विनीता सुगंधी, गोविंद सुगंधी, अमित सुगंधी, हिमांशु सुगंधी, आशीष सुगंधी, तीरथ कुशवाह, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, नेशनल चैंबर के पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, प्रांशू गोयल, गिर्राज बंसल, सुरेश बरेजा, नेहा गोयल, पूर्विका बंसल, कमलेश कुशवाह, रजनी गोयल, कुसुम अग्रवाल, उदयभान सिंह भदौरिया, राकेश गुप्ता, केएम सिंघल, विजय वर्मा, मयंक खंडेलवाल और विश्वनाथ भारद्वाज भी आरती में शामिल रहे।


#Agra #ShrimadBhagwatKatha #BalkeshwarPark #VishvaKalyanMissionTrust #ChinmayanandBapu #SanatanDharma #Bhakti #BhagwanKrishna #KathaMahotsav #SpiritualIndia #ParyavaranSanrakshan #NationFirst




Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form