Agra crime News:आगरा में बीएसएनएल की 15 लाख की कॉपर केबल चोरी, बड़ा गिरोह बेनकाब

आगरा। थाना रकाबगंज क्षेत्र से बीएसएनएल की जमीन के नीचे बिछी महत्त्वपूर्ण कॉपर केबल चोरी करने वाले बड़े गिरोह का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के अनुसार चोरी हुई केबल की मौज़ूदा कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी जा रही है और प्रशासकीय संचार व्यवस्था को नुकसान पहुँचाने की कोशिश नाकाम करा दी गई।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

बीएसएनएल के एसडीओ द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि 20/21 सितंबर की रात चीलघर चौराहा और पीडब्ल्यूडी तिराहे के बीच जमीन के अंदर दबे करीब 325 मीटर लंबी 1200 पेयर की कॉपर केबल को अज्ञात चोरों ने काटकर ले जाया। यह केबल सरकारी संचार नेटवर्क का अहम हिस्सा थी और इसे काटकर गायब कर देना बड़े पैमाने पर सेवा प्रभावित कर सकता था।

मामले की सूचना मिलते ही थाना रकाबगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। कई टीमों का गठन किया गया और मुखबिर सूचना के आधार पर छानबीन तेज़ कर दी गई। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर ने राजामंडी के केसर होटल के पास संदिग्ध गतिविधि की ओर इशारा किया, जिसके बाद 22 सितंबर को वहां से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने से चोरी में काम आई हाइड्रा मशीन भी बरामद की। वही मशीन केबल खींचने और उठाने के काम आई थी।

पुलिस द्वारा बरामद की गई हाइड्रा




गिरफ्तार आरोपियों से हुई पूछताछ में बड़ी बात खुली कि यह कोई अचानक की हुई चोरी नहीं, बल्कि पहले से योजनाबद्ध गैंग एक्टिविटी थी। आरोपियों ने बताया कि एक लल्लू नाम का व्यक्ति, जो खुद को बीएसएनएल का ठेकेदार बताकर सामने आया, उसने इन्हें साथ जोड़ा और वादा किया कि चोरी की गई कॉपर बाज़ार में ऊँचे दामों पर बिकेगी और सबको बड़ा मुनाफा होगा। पुलिस का कहना है कि लल्लू ने केबल को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटने और झाड़ियों में छिपाने की योजना बनाई थी ताकि चोरी तुरंत पकड़ी न जाए। घटना के बाद लल्लू फरार हो गया है और उसकी तलाश जारी है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 27 कॉपर केबल के टुकड़े, छह मोबाइल फोन, 19 ब्लेड, लोहे की आरी, गैंती (गंटी), लकड़ी का गट्टा और नगद 240 रुपये बरामद किए हैं। साथ ही हाइड्रा मशीन को भी सीज कर पुलिस ने सबूतों के रूप में अपने पास रखा है। बरामद केबल की आंकी गई कीमत लगभग 15 लाख बताई जा रही है, जबकि जांच यह भी कर रही है कि केबल किस माध्यम से और किसके लिए बेची जानी थी।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि यह गिरोह एक से अधिक राज्यों और जिलों में सक्रिय रहने वाला था। गिरफ्तार आरोपियों में आगरा, दिल्ली, बिहार, राजस्थान और फर्रुखाबाद के लोग शामिल हैं। जांच के दौरान यह भी पता चला कि अधिकांश आरोपी पहले भी छोटे-मोटे आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं और तेज़ कमाई के लालच में इस बड़े प्लान का हिस्सा बने।

पुलिस ने अभी तक जिन आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम और पते इस प्रकार हैं —

  1. मौ० फैसल — मूल निवासी हरून चौक, शमशेरपुर (बिहार); वर्तमान में बाऊपुरा शुक्र बाजार, झुग्गी-झोपड़ी, कौसंबी (दिल्ली)।
  2. रघुवेन्द्र कुमार — निवासी नांगल अजब (फिरोजाबाद, यूपी); वर्तमान पता आस्था कॉलोनी, छत्ताकदम, आगरा। (बताया गया कि वह हाइड्रा मशीन के मालिक शैलेन्द्र का साथी है)।
  3. मौ० वसीम  निवासी ककरुआ (बिहार); वर्तमान में गाजीपुर, दिल्ली।
  4. मौ० मसलम   निवासी रद्दय फरसडांगी (बिहार); वर्तमान में बाऊपुरा शुक्र बाजार, कौसंबी (दिल्ली)।
  5. मोहम्मद शादाब  निवासी जनकपुर हडवां (बिहार); वर्तमान में बाऊपुरा शुक्र बाजार, कौसंबी (दिल्ली)।
  6. आदमर   निवासी मौ० ककड़ कस्बा (शाहजहांपुर, यूपी)।
  7. सागर  निवासी मौ० हाजी कॉलोनी, कपड़ा मंडी, दासंधू नगर (जयपुर, राजस्थान)।
  8. मौ० असलम   निवासी कस्बा सकनू नई बस्ती (अलीगढ़, यूपी); वर्तमान में रघवीर नगर, दिल्ली।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि योजना के मुख्य सूत्रधार लल्लू की तलाश जारी है और उसकी पैठ व संपर्कों की भी जांच की जा रही है। साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि गिरोह के और कौन से सदस्य घटना में शामिल थे और चोरी की सामग्री किस रूप में बेचने का प्रयास किया जा रहा था।

#AgraNews #BSNLTheft #CopperCableTheft #AgraPolice #CrimeNews #UttarPradesh #TelecomCrime #BSNLIndia #AgraUpdates #BreakingNews


TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form