Agra Metro News:आगरा मेट्रो से रामलीला मैदान तक सीधी कनेक्टिविटी, नवरात्रि में दर्शकों को मिलेगी सुविधा

आगरा। नवरात्रि का मौसम शुरू होते ही भक्त भक्ति और उत्सव के पूरे उत्साह में डूब जाते हैं। इस अवसर पर हर साल रामलीला मैदान में रामलीला का मंचन और रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम को देखने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों से हजारों लोग रामलीला मैदान पहुंचते हैं।

Agra Metro train at Dr. Ambedkar Chowk Station providing direct connectivity to Ramleela Maidan for Navratri celebrations. ▪


इस साल आगरा मेट्रो ने रामलीला मैदान तक सीधी कनेक्टिविटी प्रदान की है। डॉ. अंबेडकर चौक मेट्रो स्टेशन से रामलीला मैदान सीधे जुड़ा हुआ है, जिससे दर्शकों के लिए स्थल तक पहुंच और भी सुगम हो गई है। ताजगंज क्षेत्र के यात्री अपने नज़दीकी मेट्रो स्टेशन से आसानी से डॉ. अंबेडकर चौक मेट्रो स्टेशन पर उतर सकते हैं और रामलीला मैदान के ठीक सामने पहुँच सकते हैं।


यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने बताया कि इस व्यस्त उत्सव के समय मेट्रो यात्रियों को परेशानी मुक्त, किफ़ायती और सुरक्षित परिवहन प्रदान करेगी। मेट्रो में एनसीएमसी कार्ड का उपयोग करने वाले यात्रियों को प्रत्येक यात्रा पर 10% की छूट भी मिलेगी, जिससे उन्हें अतिरिक्त लाभ होगा।


इसके अलावा, डॉ. अंबेडकर चौक मेट्रो स्टेशन पर श्रीपति द्वारकाधीश रेस्टोरेंट संचालित है। रामलीला देखने आने वाले लोग इस रेस्टोरेंट में खाने-पीने के साथ स्थानीय व्यंजनों का भी आनंद ले सकते हैं। मेट्रो के जरिए यह सुविधा भक्तों और दर्शकों के लिए उत्सव का अनुभव और भी आसान और आनंददायक बना देती है।

Devotees enjoying Navratri festivities at Ramleela Maidan, Agra, with easy access via Agra Metro. ▪


#AgraMetro #RamleelaMaidan #Navratri2025 #AgraEvents #MetroConnectivity #DrAmbedkarChowk #FestivalTravel #AgraNews #HassleFreeTravel #RamleelaCelebration

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form