Mission Shakti-5.0 News:आपातकाल में डरना नहीं, साहस दिखाना है: फतेहाबाद में मिशन शक्ति 5.0 ने दी सीख

नारी शक्ति के नाम एक सशक्त संदेश, फतेहाबाद में मिशन शक्ति 5.0 ने दी प्रेरणा

फतेहाबाद। कस्बा फतेहाबाद में बीडीएम कन्या महाविद्यालय और फतेहाबाद कन्या इंटर कॉलेज के द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नारी शक्ति, सुरक्षा और समाज में महिलाओं के सम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया।

कार्यक्रम में मौजूद छात्राएं

मिशन शक्ति 5.0 का शुभारंभ शनिवार को लखनऊ के लोकभवन सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि मिशन शक्ति का यह संस्करण विशेष रूप से नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित है। उन्होंने प्रदेश के 1,647 थानों में नए मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन किया और इन केंद्रों से संबंधित SOP पुस्तिका का विमोचन भी किया। मिशन शक्ति केंद्र महिलाओं और बेटियों के लिए सुरक्षा और मार्गदर्शन का केंद्र बनेंगे।
Mission Shakti 5.0 program at BDM Girls College, Fatehabad promoting women empowerment, safety awareness, and self-reliance. ▪

सोमवार को फतेहाबाद के बाग कॉलोनी स्थित बीडीएम कन्या महाविद्यालय और फतेहाबाद कन्या इंटर कॉलेज में इस मिशन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक नरेंद्र पाल बघेल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि नारी शक्ति देश की तरक्की का आधार है। उन्होंने आगे कहा कि बहन, बेटियां और मां शक्ति दुर्गा, काली, रानी लक्ष्मीबाई के स्वरूप में शक्ति की प्रतीक हैं। महिलाओं को अपनी शक्ति का एहसास होना चाहिए और किसी भी आपात स्थिति में घटना से निपटने के लिए आपातकालीन नंबर 1090 और 112 पर पुलिस को सूचना देनी चाहिए। उन्होंने सभी महिलाओं को यह भी निर्देश दिया कि भय से परे होकर हर स्थिति का डटकर सामना करें।


कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद धर्मेंद्र कुमार लांबा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि समाज की आधारशिला नारी शक्ति से ही प्रारंभ होती है और सरकार द्वारा बेटियों और महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रत्येक थाने में मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं ताकि महिलाओं को आपातकालीन परिस्थितियों में तत्काल सहायता मिल सके। उन्होंने उपस्थित महिलाओं और छात्राओं को निर्देश दिया कि किसी भी संकट की स्थिति में 1090 और 112 जैसे आपातकालीन नंबरों पर पुलिस को सूचना देना चाहिए। पुलिस 24 घंटे उनकी सेवा में तत्पर रहती है।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दिया संदेश

कार्यक्रम की शुरुआत में छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसमें नारी शक्ति और समाज में महिलाओं की भूमिका को दर्शाया गया। प्रस्तुतियों में महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वावलंबन पर विशेष जोर दिया गया। छात्राओं ने नृत्य और गायन के माध्यम से यह संदेश भी दिया कि महिलाएं समाज की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान रखती हैं और उनके सशक्तिकरण से ही समाज की वास्तविक उन्नति संभव है।

मिशन शक्ति केवल एक अभियान नहीं है बल्कि यह महिलाओं के जीवन में वास्तविक बदलाव लाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का एक माध्यम है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग हों और किसी भी आपात स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के लिए सरकारी संस्थाओं और पुलिस का सहयोग लें।

 इमरजेंसी में इन नंबर पर करें सूचित

कार्यक्रम में महिलाओं को आपातकालीन नंबर 1090 और 112 का महत्व समझाया गया। महिलाओं और छात्राओं को निर्देश दिया गया कि इन नंबरों पर तुरंत सूचना देने से पुलिस तत्काल कार्रवाई करती है और किसी भी संकट या आपात स्थिति से उन्हें सुरक्षित बाहर निकालती है। इसके साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि मानसिक रूप से मजबूत रहना, किसी भी परिस्थिति का सामना साहसपूर्वक करना और समाज में समानता स्थापित करना हर महिला का कर्तव्य है।

महिला अधिकाराें के बारे में दी जानकारी

कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और महिलाओं को सुरक्षा के उपायों और सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति केंद्र में महिलाओं को कानूनी सहायता, मानसिक समर्थन और सामाजिक मार्गदर्शन भी उपलब्ध होगा।

अपना आत्मविश्वास कम ना होने दें

महाविद्यालय की प्राचार्य रुचि शल्या ने छात्रों से कहा कि महिलाओं को अपने आत्मविश्वास और क्षमताओं का एहसास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बहन, बेटी और मां समाज की शक्ति हैं और उनके सशक्तिकरण से ही समाज की वास्तविक प्रगति संभव है। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित किया कि वे अपने जीवन में सक्रिय रहें और किसी भी असुरक्षा या संकट की स्थिति में डर के बजाय साहस और सही मार्गदर्शन का सहारा लें।

कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक नरेंद्र पाल बघेल ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि मिशन शक्ति 5.0 का उद्देश्य सिर्फ जागरूकता फैलाना नहीं बल्कि महिलाओं और बेटियों को हर परिस्थिति में आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाना है।

ये रहे मौजूद

 महाप्रबंधक नरेंद्र पाल बघेल, प्राचार्य रुचि शल्या, अमित शर्मा, रजनीश शर्मा, बासुदेव वर्मा, घनश्याम धाकरे, सीमा शर्मा, कस्बा इंचार्ज सुमित यादव, शिवानी आर्य, वंदना, सुमन, उपासना, नीतल चौधरी, चंद्रमोहन, राजेंद्र, जयकिशन, राजकुमार, ओमकार, जयपाल सिंह, पुष्पा, स्नेह, रजनी, केतन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

#MissionShakti5 #FatehabadNews #WomenEmpowerment #BDMGirlsCollege #WomenSafety #EmergencyNumbers #SelfReliance #UPNews #NariShakti #WomenAwareness #UttarPradeshEvents



TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form