फतेहाबाद। सोमवार को फतेहाबाद क्षेत्र के गांव गुबरौठ में ग्रामीणों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर के पुत्र तेजेंद्र गुर्जर का जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने तेजेंद्र गुर्जर को उनके क्षेत्र में विकास कार्यों और समाज हित के कार्यों के लिए सम्मानित किया।
तेजेंद्र गुर्जर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार और केंद्र में मोदी सरकार है। डबल इंजन की सरकार के कारण प्रदेश में विकास का पहिया तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 के जनवरी माह में महाकुंभ आयोजित हुआ और वर्ष 2024 के जनवरी में नव्य और भव्य अयोध्या का दर्शन किया। तेजेंद्र गुर्जर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से पांच सौ वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त हुई और अयोध्या में मोदी के कर कमलों से रामलला की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि नए भारत में सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों तक पहुँच रहा है।
![]() |
तेजेंद्र गुर्जर का सम्मान करते ग्रामीण |
कार्यक्रम में ग्रामीणों ने गांव के कीचड़ भरे रास्तों के आरसीसी खरंजा निर्माण कराने के लिए फतेहाबाद ब्लॉक प्रमुख का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि यह विकास कार्य क्षेत्रवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में सहायक होगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे डॉ. सुरेश जरारी, रामसिंह गुर्जर, गजेंद्र गुर्जर, विनोद सिंह, कैप्टन राजेश्वर सिंह, बनवारी लाल, भरत शर्मा, सुम्मेर सिंह कुशवाहा, हुकम सिंह, राममोहन, रघुवीर कुशवाहा, इंदर सिंह, रामनिवास शर्मा, विमल गुर्जर, प्रेम सिंह, रामदत्त बघेल, राहुल कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
#TejendraGurjar #FatehabadNews #GubaroathCeremony #UttarPradeshDevelopment #DoubleEngineGovernment #VillageFelicitation #RuralDevelopment #CommunityLeadership #UPNews #YogiAdityanath #ModiGovernment