आगरा। नवरात्रि के पावन अवसर पर श्रीमद भागवत महापुराण कथा का आयोजन श्रीबालाजी धाम आश्रम, दयालबाग में किया जा रहा है। इस संबंध में सोमवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई, जिसमें आगामी दिनांक 24 सितम्बर से 30 सितम्बर तक धाकड़ धर्मशाला, नार्थ ईदगाह कॉलोनी, चौराहा धाकरान पर सभी भक्तों को कथा के रसपान हेतु आमंत्रित किया गया।
प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से कथा वाचक संत श्री अरविंद महाराज उपस्थित रहे। कथा के संयोजक राजवीर धाकड़ ने बताया कि सात दिनों में श्रीमद भागवत के सभी अध्यायों का वर्णन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कथा को सुनने से नवरात्रि के अवसर पर सभी को भागवत के साथ माता रानी का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा।
कथा के व्यवस्थापक कर्ण सिंह धाकड़ ने बताया कि राष्ट्रीय संत श्री अरविंद महाराज की गरिमामयी उपस्थिति में श्री अभिषेक भाई अपनी अमृतमयी वाणी से कथामृत का पान कराएँगे। वहीं, चौ. अजय सिंह ने बताया कि दिनांक 24 सितम्बर को कथा के प्रारम्भ और आमंत्रण के लिए प्रातः 9 बजे चामुंडा देवी मंदिर, एमजी रोड से एक यात्रा प्रारम्भ होगी, जो धाकरान क्षेत्र में पहुंचकर मंदिर के कथा स्थल पर समाप्त होगी।
इस बारे में शकुंतला देवी, मीरा देवी, महेन्द्र सिंह धाकड़, किशन गोपाल धाकड़, बृजराज सिंह धाकड़, मिथलेश धाकड़, राजकुमार धाकड़, लक्ष्मण धाकड़ और पुरुषोत्तम धाकड़ ने बताया कि कथा दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। 30 सितम्बर को कथा के समापन के समय प्रसादी वितरण की व्यवस्था की जाएगी।
#ShrimadBhagwatKatha #Navratri2025 #AgraReligiousEvents #DhakadDharamshala #SantArvindMaharaj #BhagwatMahapuran #MataRaniBlessings #DevoteeInvitation #SevenDayKatha #SpiritualEventAgra
।