Central Jail Inspection Agra: डीएम और जिला जज ने आगरा सेंट्रल जेल में की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

आगरा। मंगलवार को  को डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, जनपद न्यायाधीश संजय कुमार मलिक एवं अपर पुलिस आयुक्त राम बदन सिंह द्वारा केंद्रीय कारागार आगरा का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

On-site inspection of Central Jail Agra by District Collector Arvind Mallappa Bangari, Judicial Officer Sanjay Kumar Malik, and Deputy Police Commissioner Ram Badan Singh
सेंट्रल जेल के निरीक्षण को जाते डीएम, जिला जज व अपर पुलिस आयुक्त व अन्य

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कारागार परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने बंदियों से मुलाकात की और उनसे खाने की गुणवत्ता, चिकित्सीय व्यवस्था, प्रतिदिन की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था तथा विधिक सहायता हेतु की जाने वाली कार्यवाहियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Inspection of kitchen and medical facilities at Central Jail Agra during on-site visit by district officials
सेंट्रल जेल का निरीक्षण के बाद बाहर निकलते जिला जज, डीएम और अपर पुलिस आयुक्त

निरीक्षण के दौरान बंदियों ने बताया कि उन्हें कारागार में उचित व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इसके बाद अधिकारियों ने कारागार परिसर में स्थित चिकित्सालय का निरीक्षण किया और भर्ती बंदी मरीजों से वार्तालाप कर उनकी समस्याएं सुनीं। इलाज हेतु आवश्यक निर्देश चिकित्सकों को दिए गए। साथ ही मेडिसिन स्टॉक रूम का निरीक्षण कर दवाओं की उपलब्धता एवं स्टॉक रजिस्टर का परीक्षण किया गया और आवश्यक निर्देश दिए गए।


जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी तथा जनपद न्यायाधीश संजय कुमार मलिक ने कारागार की पाकशाला का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर तैयार किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई। उन्होंने बंदियों को पौष्टिक व स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया।

जनपद न्यायाधीश संजय कुमार मलिक ने केंद्रीय कारागार में निरुद्ध बंदियों की कुल संख्या तथा कारागार की क्षमता के संबंध में जानकारी ली। इस पर केंद्रीय कारागार अधीक्षक ओ.पी. कटियार ने बताया कि क्षमता बढ़ाए जाने हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है।

निरीक्षण के इस अवसर पर एडीजे दिव्यानंद दुबे, केंद्रीय कारागार अधीक्षक ओ.पी. कटियार, डिप्टी जेलर विशाल मद्धेशिया, शिवम कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

अधिकारियों ने कहा कि कारागार प्रशासन का दायित्व केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि बंदियों के स्वास्थ्य, भोजन एवं विधिक सहायता की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करना भी है। इस दिशा में आगरा केंद्रीय कारागार में सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने हेतु सतत प्रयास जारी रहें।

#CentralJailAgra #AgraNews #PrisonInspection #DistrictCollector #JudicialOfficer #DeputyPoliceCommissioner #PrisonerWelfare #JailHealthCare #FoodQualityInspection #SecurityReview #AgraUpdates #PrisonCapacity #PakaShalaInspection #JailManagement #TodayNewsTrack

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form